प्राइमरी में BEd मान्य नहीं, अब टीचर बनने के लिए होगा ITEP कोर्स, जानिए- इसके बारे में पूरी जानकारी
[widget id=”custom_html-18″]
फिलहाल, 2023-24 शैक्षणिक सत्र से, 41 विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय BEd प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस नेशनल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए अगले हफ्ते ऑनलाइन आवेदन खोलेगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीईटीई) 2020 की सिफारिशों के तहत ही चार वर्षीय BEd प्रोग्राम शुरू कर रहा है।
What is ITEP Course
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए BEd कोर्स मान्य नहीं होगा। इसकी जगह, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने एक एकीकृत टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम यानी ITEP कोर्स की शुरुआत की है। इस 4 साल के कोर्स के बाद, 2030 के बाद ही ITEP कोर्स के माध्यम से शिक्षक भर्तियों को पूरा किया जाएगा। यह कोर्स योग्यता में शामिल होगा।
दरअसल, BEd कोर्स आगे भी जारी रहेगा, मगर यह केवल एकेडमिक होगा। इसके बाद, पोस्ट ग्रेजुएशन और PHd कर सकेंगे। अगले सत्र से ही बहुत सारे BEd कॉलेजों में ITEP कोर्स का ऑप्शन उपलब्ध हो सकता है। यह बताया जा चुका है कि उच्च शिक्षा से प्राथमिक शिक्षा तक, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया जा रहा है। इसके अलावा, शिक्षा क्षेत्र में भी नए बदलाव हो रहे हैं। साल 2030 से, चार वर्षीय BEd या चार-वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) डिग्री को अनिवार्य करने की तैयारी है।
[widget id=”custom_html-18″]