UP News : भारत मे नयी आफत 24 घंटे में 25 लोगों की मौत
UP News 2023 :
उत्तर प्रदेश व बिहार में शीत लहर दिन-ब-दिन घातक होती जा रही है, रविवार को कानपुर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 17 लोगों की चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही मौत हो गई। ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने और खून के थक्के जमने से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, ठंड में ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ना और ब्लड क्लॉटिंग हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के पीछे की प्राथमिक वजह थी।
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
UP News : ठंड मे बाहर न निकलने की सलाह
कार्डियोलॉजी संस्थान के कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार को इमरजेंसी व ओपीडी में 723 हृदय रोगी आए।इनमें से 41 मरीज जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें भर्ती किया गया। गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज करा रहे सात हृदय रोगियों की ठंड के कारण मौत हो गई। इसके अलावा 15 मरीजों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया।
[widget id=”text-160″]
UP News: पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट मे
उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे रेलवे की आवाजाही प्रभावित हुई है, दिल्ली में तीन डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है – दो साल में जनवरी में सबसे कम – यह कई हिल स्टेशनों की तुलना में ठंडा है।