UP Scholarship : हुआ ऐलान अब हर छात्र को मिलेगा 12 हजार सलाना
UP Scholarship 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी UP Scholarship जिसके तहत सरकार हर उन बच्चो को पैसा देती है जो बच्चे गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है सरकार येसे बच्चो को पढ़ने के लिए पैसे देती है । जिसके तहत सरकार येसे बच्चो को 1000 रुपये महिना और 12,000 रुपये सलाना छात्रवृति देंगे ये छात्रवृति बच्चे कैसे प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गयी है ।
UP Scholarship 2022 – 23 : कौन कर सकता है आवेदन ?
UP Scholarship 2022 के लिए आवेदन करें – Click Here
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली UP Scholarship का लाभ कक्षा 9वी और 10वी के छात्र ले सकते है । यहा छात्रवृति उन छात्रो को दी जाएगी जिनकी सलाना आय 2 लाख रुपये तक है । 2 लाख रुपये सलाना आय वालो सभी वर्ग के छात्र UP Scholarship के लिए 07 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते है तो देर एमटी करिये UP Scholarship की वेब पोर्टल पर जाइए और UP Scholarship का फॉर्म भर लीजिए जिन छात्रो ने पिछले वर्ष अपना फॉर्म भरा था उन छात्रो को बस रिन्युवल कराना पडेगा ।
Download Mobile App
UP Scholarship Apply Process : कैसे करें आवेदन ?
यूपी स्कॉलरशिप 2022 का आवेदन छात्र ऊपर दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते है. ऑनलाइन स्कालरशिप आवेदन फॉर्म भरने के लिए दी गयी लिंक पे क्लिक करें. इसके बाद आपके समक्ष उत्तर प्रदेश ऑनलाइन स्कालरशिप का पेज खुलेगा, यदि आप नए छात्र और आप पहली बार आवेदन कर रहें है तो आपको Fresh सेलेक्ट कर आगे बढ़ना होगा और अपना फॉर्म भरना होगा एवं यदि आप पुराने छात्र यानि की पिछले वर्ष स्कालरशिप मिल चुकी है तो आपको सिर्फ Renewal करना होगा.
Download Whatsapp GB Status Saver App
Important Documents for UP Scholarship 2022 :
स्कालरशिप आवेदन करने से पहले इन जरुरी दस्तावेजों पर जरुर ध्यान दें –
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
वैलिड मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
इ-मेल आईडी
विद्यालय फीस की रसीद