UP Lekhpal Bharti : 12 हजार पदों की लेखपाल भर्ती, नयी सूचना जारी
UP Lekhpal Bharti : उत्तर प्रदेश में नयी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. राज्य में 12 हजार लेखपाल भर्ती के लिए सरकार की ओर से नयी सूचना भी जारी कर दी गई है. जैसा की हम सभी जानते हैं कि अभी कुछ महीनों पहले ही यूपी में लेक्पल भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी थी जिसकी मुख्या परीक्षा 31 जुलाई को हो चुकी है और अब छात्रों को इसके परिणामों का इंतजार है वहीँ इसी बीच एक और लेखपाल भर्ती की सूचना भी सरकार की ओर से जारी कर दी गयी है, जिससे जुडी हर एक जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी.
Download gb Watsapp.app
UP Lekhpal Bharti : दोबारा निकली भर्ती
सबसे पहले आपको बता दें लेखपाल पदों की ये भर्ती एक ही वर्ष में दोबारा निकाली गयी है, इससे पहले UPSSSC ने लेखपाल पदों की एक भर्ती निकली थी जो कि 8085 पदों के लिए थी, मगर अब इस नयी भर्ती में ये पद जोड़ने के पीछे का सबसा बड़ा कारण है कि इस साल लेखपाल पद पर कार्यरत कई अधिकारीयों का प्रमोशन किया गया है, और उन्हें राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के पद पर तैनाती दे दी गई है. जिसके बाद जो लेखपाल के बाद खली हुए हैं ये उन्हें भरने की प्रक्रिया है.
UP Lekhpal Bharti : और कितने पद है खाली ?
अगर आंकड़ों की तरफ देखते हुए बात करें तो ऐसे में यूपी में लेखपाल के कुल 30827 पद है. और प्रदेश के रेवेन्यू काउंसिल ने वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के 1222 लेखपालों का इस साल प्रमोशन करके उन्हें रेवेन्यू इंस्पेक्टर का पद दे दिया, जिसके बाद प्रदेश में 19509 लेखपाल पद भर लिए गए मगर 11328 पद तब भी खाली रह गए.
और इन्हीं 11328 पदों में से 8085 पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC ने लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया जनवरी 2022 में शुरू की थी, और इन खाली पदों में से इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाने बाद भी 3243 पद खाली ही रहेंगे. ऐसे में 3243 पद ये और 1222 पद जिनका की प्रमोशन किया गया है उन्हें मिलाया जाये तो आंकड़ें बताते हैं कि कुल मिलाकर 4465 पद अब भी खाली है, और इन्ही खाली पदों की ये भर्ती निकली गयी है.
Download gb Watsapp.app
UP Lekhpal Bharti : 12 हजार से ज्यादा पदों पे होनी है भर्ती
इन्हीं सब आंकड़ों को मिलाने के बाद ये पता चलता है कि प्रदेश इस वर्ष लगभग 12 हजार से ज्यादा लेखपालों की भर्ती करायी जाएगी जिसमे कि 8085 पद पहले वाली भर्ती के और 4463 पद दूसरी भर्ती से से रहेंगे.
Download SarkariExam Mobile App
UP Lekhpal Bharti 2022 : क्या है चयन प्रक्रिया ?
UPSSSC राजस्व लेखपाल भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले UPSSSC की PET परीक्षा में शामिल होना होगा जिसके बाद आयोग द्वारा भर्ती हेतु जो कटऑफ लिस्ट (Eligibility Result, Cutoff ) जारी की जाएगी, वो उनके PET स्कोर पे निर्धारित होगी.अतः जो अभ्यर्थी जारी होने वाली कटऑफ में योग्य होंगे, उन्हें इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
यूपी लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करें – Click Here