UP INSPIRE Scholarship : इंटर पास छात्रों को 80 हजार की स्कालरशिप देगी सरकार, मगर रखी शर्त
UP INSPIRE Scholarship : जैसा की हम सब जानते है बोर्ड परीक्षाये समाप्त हो गयी और लगभग – लगभग हर बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है । अब जो छात्र 12वी की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके है वो अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित है की कौन सा कोर्स ले की विषय से अपनी की आगे पढ़ाई करे इसमे कितना खर्च आयेगा इन सब बातों को लेकर छात्रो मे बहुत चिंता बनी हुई है । छात्रो की इसी चिंता को देखते हुये केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अलग – अलग स्कॉलरशिप योजन लॉंच की गयी जिससे छात्रो को उनके पढ़ाई में मदद मिल सके। येसे ही एक स्कॉलरशिप केंद्र सरकार द्वारा 12वी पास छात्रो को दी जाती है जो INSPIRE Scholarship है ।
Download gb Watsapp.app
छात्रो को INSPIRE Scholarship केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दी जाती है यह स्कॉलरशिप छात्रो को हर वर्ष Innovation in Science Pursuit for Inspired Research योजन के तहत दी जाती है यह स्कॉलरशिप को इस मकसद से दी जाती है की वो 12वी के बाद उच्च शिक्षा ले सके इसके लिए स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन INSPIRE Scholarship छात्रो को दी जाती है ।
Download Mobile App
छात्रो को बता दे की पिछले वर्ष 16,317 छात्रो ने INSPIRE Scholarship के लिए आवेदन किया था जिसमे से 10,923 छात्रो का चयन हुआ था । इस स्कॉलरशिप के माध्यम से केंद्र सरकार छात्रो को हर साल 80,000 रुपये सालाना देती है जिससे छात्र उच्च शिक्षा कर पाये।
कौन छात्र INSPIRE Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है ?
जिन छात्रो ने अपनी 12वी की परीक्षा अच्छे पर्सेंटेज से पास क्या हो और उच्च शिक्षा करने के लिए गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, खगोल विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफ साइंस-वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान जैसे साइंस से जुड़े विषयों में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश लिया है और उन छात्रो की आयु 17 साल से 22 साल के बीच हो उन्हीं छात्रो को स्कॉलरशिप दी जायेगी ।
INSPIRE Scholarship 2022 के लिए आवेदन कैसे करे ?
INSPIRE Scholarship 2022 के लिए आवेदन करें – Click Here
सबसे पहले छात्रो को INSPIRE Scholarship पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना है ।
इसके बाद आप को स्क्रीन पर ‘स्कॉलरशिप’ का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करना है ।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप’ पर क्लिक करना है ।
अब अपने ‘स्कॉलरशिप’ फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है ।
Download gb Watsapp.app
कौन से दस्तावेज हैं जरूरी INSPIRE Scholarship आवेदन के लिए –
INSPIRE Scholarship के लिए आवेदन करते समय छात्रो को निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी जैसे – पास्पोर्ट साइज तस्वीर , जाति प्रमाणपत्र, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, कक्षा 10वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र, वो प्रमाणपत्र जिसमें संबंधित परीक्षा की रैंक लिखी हो, जैसे- जेईई (मेन) /जेईई (एडवांस)/ नीट/ केवीपीवाई /जेबीएनएसटीएस/ एनटीएसई / इंटनेशनल ओलंपिक मेडकलिस्ट (अगर है तो).