UP Bumper Vacancy : साल 2023 यूपी मे होगा सरकारी नौकरी की बरसातUP Bumper Vacancy :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साल 2024 मे चुनाव के एक साल पहले यानि की साल 2023 में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की पूरी तैयारी कर लिया है । हाल ही मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाली पड़े विभागों को भरने का आदेश जारी कर दिया है है । इसके बाद प्रशासन से भी जल्द ही खाली पड़े पदों के लिए विज्ञप्ति निकालने का फैसला लिया है । युवाओ को रोजगार देने के उद्देश से ही सभी विभागों की तरफ से खाली पदों का योगी सरकार के पास भेज दिया गया है । खाली पदों पर भरने के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों मे युवाओ के लिए बजट भी पारित कर लिया है । अगले दो या तीन महीने मे सरकारी विभागों में भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। [widget id=”text-160″]Download SarkariExam Mobile AppUP Bumper Vacancy : पुलिस और स्वास्थ विभाग मे सबसे ज्यादा नौकरी की संभावनाएक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग मे डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की लगभग 14 हजार पदों पर भर्तियां होना बाकी है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग मे 35,000 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती किया जाना है । स्वास्थ विभाग मे डॉक्टरों की करीब 14000 पदों की मंजूरी उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही दे चुका है ।उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग मे नागरिक पुलिस के लिए 26200 पीएससी में कॉन्स्टेबल के लिए और फायरमैन पद के लिए 1057 पदों पर नियुक्ति होनी है. .उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन सभी भर्तियों को जल्द ही अनुमति मिलने के बाद संबंधित विभागो द्वार विज्ञप्ति को जल्द ही जारी कर दिया , जिससे कि प्रदेश मे हजारों की में नौकरियां युवाओं को मिलेंगी. [widget id=”text-160″]UP Bumper Vacancy : ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा पास होना अनिवार्यउत्तर प्रदेश मे स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग के अलावा ग्रुप बी ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भी कई भर्तीयाँ निकाल जाना बाकी है जाएंगी। लेकिन ग्रुप सी और डी की सभी भर्तियो के लिए आवेदक को पीईटी 2022 परीक्षा का पास होना अनिवार्य है। जिस भी अभ्यर्थी ने पीईटी 2022 का परीक्षा को पास कर लेगा वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकता है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा की पहले विभिन्न विभागों में कुल मिलाकर करीब 60 ,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने बाकी है। राज्य सरकार रिक्त पड़े लाखों पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से अब मिशन रोजगार मे लगी हुई है। आने वाले कुछ ही दिनों में जल्द ही कहली पदों को भरने के लिए आदेश जारी भी कर दिया जाए। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp | |||||
Important Links | |||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
हिंदी में जानकारी के लिए | यहां क्लिक करें | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date: