UP Board Exam Center List : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षा सेंटर जारी, अपना सेंटर यहाँ से करें चेकयूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में प्रस्तावित 124 केंद्रों की सूची 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, प्रयागराज की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. [widget id=”text-160″]Railway Group D Result : बुरी खबर दोबारा जारी होंगे परिणामयूपी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए जिले में 132 केंद्र फाइनल कर लिए हैं। बुधवार को यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की सूची जारी करने के बाद यूपी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पिछले साल जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 124 केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल आठ केंद्र और बनाए गए हैं। Download SarkariExam Mobile Appडीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी प्राचार्यों/प्रबंधकों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगीं हैं। आपत्तियों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने के बाद प्राचार्यों व प्रबंधकों ने डीआईओएस कार्यालय में परीक्षा प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे को ऑफलाइन आपत्तियां भी दर्ज कराईं. प्राचार्यों द्वारा कुल 128 आपत्तियां दर्ज कराई गईं. प्रस्तावित केंद्रों की सूची में सात के अलावा तीन अन्य स्कूलों के सेंटर काट दिए गए हैं। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp10 केंद्रों को काटने के बाद यह संख्या 114 हो गई। परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले 18 नए विद्यालयों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची 124 से बढ़कर 132 हो गई। 124 केंद्रों की सूची के अनुसार , आठ और स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। साथ ही डीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को जारी परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक करते हुए प्राचार्यों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. [widget id=”text-160″]UP Board Exam Center List : कैसे करें चेक?सबसे ज्यादा विद्यार्थियों के द्वारा पूछे जाने वाला सवाल यही है की U.P. Board Center List for 2023 को हम कैसे चेक कर सकते है , तो इसी को देखते हुए हमने U.P. Board Center List for 2023 को कैसे चेक करें इसके बारे में क्रम से समझाया जिसे आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। Download SarkariExam Mobile Appनिचे दी गयी लिंक के माध्यम से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। महत्वपूर्ण सूचना और डाउनलोड अनुभाग के तहत “हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा केंद्र आवेदन” लिंक पर क्लिक करें जिला कोड, जिले का नाम और परीक्षा केंद्र सूची वाला एक पृष्ठ दिखाई देगा अपना जिला चुनें। फिर पीडीएफ एक नई विंडो में डाउनलोड हो जाएगी। पीडीएफ में अपने स्कूल का नाम खोजें, और आप परीक्षा स्थान का पता लगा पाएंगे। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp | |||||
Important Links | |||||
Download Center List | Click Here | ||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
हिंदी में जानकारी के लिए | यहां क्लिक करें | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date: