UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला अब छात्रों को भी मिलेगी सेल्फ सेंटर।
UP Board Exam 2023 :उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड 2023 परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण से जुड़े निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए सेल्फ सेंटर की सुविधा का ऐलान किया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया तो वे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे। यूपी बोर्ड की इस सुविधा का फायद सीधे तौर पर उन छात्रों को होगा, जो अपने जिले या होम टाउन से बोर्ड परीक्षा के लिए लंबी दूरी तय करते हैं। वहीं अगर स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए नहीं चुना गया तो उन छात्रों का परीक्षा केंद्र 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाएगा । [widget id=”text-160″]
UP Board Exam Center List 2023अक्टूबर 2022 में खबर आई थी कि 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को सेल्फ सेंटर की सुविधा दी जाएगी (UP Board Self Center). छात्राओं और 40 फीसदी तक दिव्यांग स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा। इसके तहत वह स्कूल सेंटर के लिए अप्लाई कर सकेंगे। अगर स्कूल में सेंटर नहीं मिल पा रहा है तो 5 से 15 किमी के दायरे में उन्हें एग्जाम सेंटर दिया जाएगा। UPMSP की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब छात्रों का एग्जाम सेंटर उनके स्कूल से 5-10 किलोमीटर के दायरे में ही रखा जाएगा। अगर 10 किलो मीटर के अंदर कोई स्कूल नहीं है, तो एग्जाम सेंटर का दायरा 15 किमी तक दायरा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, 40 प्रतिशत स्थाई दिव्यांगता वाले छात्र-छात्राओं को भी स्वकेंद्र परीक्षा की अनुमति मिलेगी। UP Board Exam Center ऑनलाइन सेलेक्ट करें – यूपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इस बार परीक्षा केंद्र के चयन से लेकर निर्धारण और आवंटन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसके लिए राजकीय, शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। हालांकि, बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि जिन स्कूलों और एग्जाम मैनेजमेंट के बीच विवाद होगा, उन्हें वर्ष-2023 में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। साथ ही, जिन स्कूलों के परिसर में मैनेजर और प्रधानाचार्य के घर हैं या हॉस्टल बने हैं, वे भी परीक्षा केंद्र नहीं बन सकेंगे. हालांकि, राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को इस शर्त से छूट दी गई है। UP Board Exam Center ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रो को UP Board की अधिकारीक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाना होगा। यही से वो अपना Exam Center चेक कर सकते है। Download SarkariExam Mobile App[widget id=”text-160″] | |||||
Important Links | |||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
हिंदी में जानकारी के लिए | यहां क्लिक करें | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date: