<< Home

Post Date:

3:15 pm

UP Board 10th /12th ऐसे मिलेगी डिजिटल मार्कशीट व हार्ड कॉपी

यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Depity CM Keshav Prasad Maurya) ने दोपहर 12 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की और विस्तृत जानकारी के साथ नतीजे जारी किए। इस दौरान यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की डिजिटल मार्कशीट्स की भी जानकारी दी गई।

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बोर्ड पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र और अंक पत्र जारी कर रहा है। तीन दिन बाद, यानी 1 जुलाई से स्टूडेंट्स अपना डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। इस मार्कशीट्स पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। उप-मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये डिजिटल साइन वाली मार्कशीट उच्च शिक्षा में एडमिशन के लिभी मान्य होगी। ये मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की जाएंगी।

कब मिलेगी हार्ड कॉपी

रिजल्ट जारी करते हुए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10वीं व 12वीं रिजल्ट्स के हार्ड कॉपी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को स्कूलों को रिजल्ट्स की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। उसके बाद स्टूडेंट्स अपने प्राधानाचार्यों से संपर्क कर रिजल्ट व मार्कशीट की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

आपको डिजिटल सिग्नेचर वाला अंक पत्र लेकर प्रिंसिपल के पास जाना होगा।