<< Home

Post Date:

5:03 pm

SSC GD Bharti : 75,813 पदों की जीडी कांस्टेबल भर्ती, आ गयी सूचना

SSC GD Bharti : 75,813 पदों की जीडी कांस्टेबल भर्ती, आ गयी सूचना

SSC GD Bharti 2022 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022, जिसका इंतजार लाखों अभ्यर्थियों को है, तो अब आप सभी के लिए खुशखबरी आ चुकी है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में रिक्त कांस्टेबल पदों को भरा जायेगा. साथ ही आपको बता दें कि इस बार SSC GD की भर्ती 75 हजार से ज्यादा पदों के लिए निकाली जा रही है, जिसके लिए महिला / पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. तो कब से शुरू होंगे इसके आवेदन? और क्या है इसके लिए उम्र सीमा एवं योग्यता. इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी.

Download gb Watsapp.app

SSC GD 2022 Notification :

ख़बरों एवं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, SSC GD 2022 अधिसूचना अप्रैल के महीने में जारी होने वाली थी, लेकिन विभागीय मुद्दों के कारण इसमें देरी हुई। और अब जैसा की SSC द्वारा 06 जुलाई 2022 को जारी किये परीक्षा कैलेंडर की मानें तो कहीं एसएससी जीडी 2022 अधिसूचना अब दिसंबर महीने में जारी की जाएगी. एवं इसकी परीक्षा अगले वर्ष 2023 के अप्रैल – मई महीने में आयोजित होगी.

Download Mobile App

ऐसे में आप सभी अभ्यर्थोयों के पास समय तो है लेकिन बैठ के इंतजार करने का नहीं, समय है जमकर परीक्षा की तैयारी करने का क्यूंकि जाहिर सी बात है अगर रिक्तियां ज्यादा है तो आवेदन भी ज्यादा ही होगा. और जितना ज्यादा आवेदन होगा भर्ती के लिए संघर्ष भी उतना ही प्रचंड होगा.

SSC GD 2022 Eligibility :

आवेदन के समय आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC GD 2022 Age Limit :

एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक 18 से 23 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। अधिसूचना के प्रकाशन से पहले उम्मीदवारों की आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती है। एसटी / एससी या ओबीसी सदस्यों के लिए ऊपरी आयु सीमा 5 वर्ष है।

SSC GD 2022 Physical Details :

एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए शारीरिक मानक कुछ इस प्रकार हैं :

Download gb Watsapp.app

कद :

पुरुष (सामान्य / ओबीसी / एससी) – 170 सेमी

पुरुष (एसटी) – 165 सेमी

महिला (सामान्य / ओबीसी / एससी) – 157 सेमी

महिला (एसटी) – 155 सेमी

सीना : 

पुरुष (सामान्य / ओबीसी / एससी) – 80 – 85 सेमी

पुरुष (एसटी) – 76 – 80 सेमी

महिला- NA

दौड़ना :

पुरुष- 24 मिनट में 05 किमी

महिला – 1.6 किमी 8 मिनट 30 सेकंड में

SSC GD 2022 Apply Online :

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए देखें डिटेल और आवेदन करें – Click Here

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार ऊपर दिए गए पेज के महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में जाकर कर सकते हैं या वे आधिकारिक वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं।