<< Home

Post Date:

12:30 pm

RRB Group D : आपने भी दी है परीक्षा ? तो यहाँ देखें अपने जोन की कटऑफ

RRB Group D : आपने भी दी है परीक्षा ? तो यहाँ देखें अपने जोन की कटऑफ

RRB Group D Cutoff 2022 :

क्या आपने भी दी है रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा ? तो अब आप सभी के लिए आ गयी है बहुत बड़ी खुशखबरी और आपके रेलवे ग्रुप डी की कटऑफ जारी कर दी गयी है. तो अब आप सभी को और ज्यादा इंतजार करने के जरुरत नहीं होगी, क्यूंकि आप सभी अपने जोन की कटऑफ का एनालिसिस निचे दिए गए डाटा के माध्यम से कर सकते है. जैसा की अभी कुछ ही दिनों पहले रेलवे की तरफ से ऑफिसियल आंसर की भी जारी की जा चुकी है, और वहीँ अब छात्रों को इंतजार था उनके रिजल्ट और कटऑफ का जिसे भी ऑफिसियली बहुत जल्द घोषित किया जायेगा.

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

रेलवे आरआरबी ग्रुप डी कटऑफ के बारे में बात करने से पहले आप सभी को बता दें कि ग्रुप डी के सभी फेज के परीक्षाओं के एनालिसिस और परीक्षा में शामिल हुए छात्रों से मिले रिव्यु के आधार पर  यह बात स्पष्ट है कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के 4 – 5 शिफ्ट की परीक्षा को छोड़कर अन्य सभी शिफ्ट के पेपर का लेवल मॉडरेट स्तर का बताया जा रहा है. तो आइये अब देखते हैं, आपके रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के कटऑफ की अपडेट और साथ ही जानते हैं की क्या और कितना अंतर है पिछले बार की तुलना में और देखते है की किस जोन की रहने वाली है कितनी कटऑफ.

Railway Group D Cut Off, 2018 vs 2022 : कितना रहेगा अंतर ?

अब अगर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 के कटऑफ की बात करें तो उस वक़्त सामान्य वर्ग के लिए जारी किये गए सभी जोन के कटऑफ का एवरेज करीब 70 नंबर के ऊपर रहा था, साथ ही अगर सबसे अधिक हाई कटऑफ ज़ोन की बात करें तो कोलकाता जोन का (80+) था एवं सबसे लो कटऑफ बेंगलुरु जोन का (62+) रहा था. लेकिन इस बार का कटऑफ पिछले बार की तुलना में कुछ अलग ही होगा जिसके कई सारे कारण है जैसे पदों की भर्ती संख्या, परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या इत्यादि.

[widget id=”text-160″]

कुछ ऐसी थी ग्रुप डी 2018 में सभी जोन की कटऑफ (सामान्य श्रेणी) : 

RRB Ajmer – 73.73073

RRB Allahabad – 74.57579

RRB Ahmedabad – 71.86468

RRB Bengaluru – 62.01964

RRB Bhopal – 75.03355

RRB Bilaspur – 70.22887

RRB Bhubaneshwar – 73.86689

RRB Chandigarh – 75.07613

RRB Chennai – 71.53120

RRB Gorakhpur – 73.90623

RRB Guwahati – 77.09933

RRB Kolkata – 80.57238

RRB Mumbai – 67.96106

RRB Patna – 77.00350

RRB Ranchi – 76.30354

RRB Secunderabad – 69.79887

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

Railway Group D Cut Off 2022 : यहाँ देखें अपने जोन की कटऑफ

ऊपर हमने आपको दिखाया रेलवे ग्रुप डी 2018 की कटऑफ, आइये अब बात करते हैं इस वर्ष यानि ग्रुप डी परीक्षा 2022 के कटऑफ के बारे में, जिसे की पेपर एनालिसिस और छात्रों के रिव्यु के आधार पर तैयार किया गया है :

Railway Group D Expected Cutoff 2022 (General Category) :

Ajmer – (72-76)

Allahabad – (73-77)

Ahmedabad – (70-74)

Bengaluru – (60-64)

Bhopal – (73-77)

Bilaspur – (68-72)

Bhubaneshwar – (72-76)

Chandigarh – (73-77)

Chennai – (70-74)

Gorakhpur – (72-76)

Guwahati – (75-79)

Kolkata – (79-83)

Mumbai – (66-70)

Patna – (75-79)

Ranchi – (74-78)

Secunderabad – (68-72)

Download SarkariExam Mobile App

Railway Group D Cut Off 2022 : यहाँ रहेगी सबसे कम 

अब अगर हम ऊपर दी गयी कटऑफ का एनालिसिस करें तो हमें पता चलेगा की आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी बिलासपुर और आरआरबी सिकंदराबाद जोन की कटऑफ सबसे कम रहने की उम्मीद है साथ ही आरआरबी कोलकाता, आरआरबी पटना और आरआरबी अहमदाबाद जोन की कटऑफ सबसे अधिक रहने की उम्मीद है.

Railway Group D Answer Key, Cutoff & Result, यहाँ देखें सबसे पहले – Click Here