RBI New Update : SBI, PNB केनरा बैंक समेत किसी भी बैंक से लोन लिया हुआ है तो बड़ी राहत RBI का आया नया अपडेट
RBI New Updateआम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। एक तो बैंकों से जिन लोगों ने लोन ले रखा है वह लोन अब और महंगे नहीं होंगे। यानी उनके लोन की ईएमआई भी नहीं बढ़ेगी और रेपो रेट भी 6:30 पर्सेंट पर ही बरकरार रखी गई है। आरबीआई का कहना कि इस साल महंगाई 4% से ज्यादा रहने के आसार है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई पर अर्जुन की नजर बनाए रखने की जरूरत है। रिजर्व बैंक की बैठक हुई लेकिन बैठक में आज आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा यानि बढ़ोतरी न करने का फैसला किया। यानी की रिपोर्ट अभी 6:30 पर्सेंट पर ही रहेगी जो पहले से ही चल रही है। लगातार दूसरी बार रहा जहाँ RBI ने बैंक लोन की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ये भी पढे : World Food Safety Day : क्यू मनाया जाता है ये दिन, क्यू है ये दिन महत्वपूर्ण आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मॉनिटर मीटिंग में लिए फैसले की जानकारी भी दी। वैसे बैंकों के लिए रेपो रेट में पिछले सालों में कुछ कितनी बढ़ोतरी हुई साल 2020 से लेकर 2023 तक का आंकड़ा आप देख सकते हैं। चार परसेंट से लेकर 6:30 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी हुई रेपों रेट दोस्त वो रेट होती है जिस पर बैंकों को लोन मिलता है आरबीआई से तो ऐसे में जाहिर सी बात है अगर आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है। अगर बैंको को खुद आरबीआई से महंगा लोन मिलेगा तो बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए लोन महंगे कर देंगे । [widget id=”custom_html-2″]इसलिए आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया कि इस बार रेपो रेट को नहीं बढ़ाई जाएगी। जब भी रेपो रेट में भर्ती हैं, सभी बैंक अपने ग्राहकों से लिए हुए लोन की ईएमआई और लोन की रेट भी बढ़ा देते हैं। एमसीएलआर वगैरह में बढ़ोतरी कर देते हैं। अच्छा देश के कुछ इकोनॉमिकल आंकड़े देखे आप दोस्तों इस साल फाइनेंसियल ईयर 2023 – 24 में रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है। तो वही फाइनेंसियल ईयर 24 में सीपीआई भी 5.1% रह सकती है। यह अनुमान लगाया गया सीधे शब्दों में बोले दोस्त तो देश में कई सारे एक्सपर्ट और यहां तक कि इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई सारे लोगों ने यह माना है कि भारत की ग्रोथ रेट भविष्य में आने वाले कुछ सालों में दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले काफी अच्छी रहेगी। अमेरिका चाइना को भी भारत पीछे छोड़ देगा। Ration Card Big News : राशन कार्ड वालो को गेहूं, चावल, चीनी के बाद 39 और सामान मिलेगा अब लिस्ट जारी ये भी पढे | |||||
Important Links | |||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
Sarkari Result Tools | Click Here | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date: