Railway Ticket New Rule 2023 : रेलवे टिकट नियम में हुए दो बड़े बदलाव, पूरे देश में होंगे लागूइस साल से देश भर मे रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह की सुविधाएं बढ़ाने जा रही हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप जान पाएंगे कि आखिर इस साल से से कौन नई सुविधा आपको दिया जा रहा है जिसके जरिए आप बिना टिकट ट्रेन में सवार हो सकते हैं। [widget id=”text-160″]Railway Ticket New Rule : कई बार कंफर्म टिकट नहींकई बार किसी यात्री को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है या फिर उसे अपने गंतव्य तक जाने का टिकट नहीं मिलता है तो रेलवे द्वारा भारी जुर्माना लगाया जाता है. अब आप इस पेनल्टी का भुगतान कार्ड के जरिए भी कर सकते हैं। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्हें 4जी से जोड़ रहा है। Download SarkariExam Mobile AppRailway Ticket New Rule : रेलवे ने जारी किए नए नियमरेलवे की ओर से एक नया कदम उठाया गया है। इस स्टेप में आप डेबिट कार्ड से ट्रेन में किराया या जुर्माना भर सकते हैं। यानी अब अगर आपके पास ट्रेन का टिकट नहीं है तो आप ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से भुगतान करके भी बनवा सकते हैं. [widget id=”custom_html-2″] Railway Ticket New Rule : प्लेटफॉर्म टिकटके नियम रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं। [widget id=”text-160″]Railway Ticket New Rule : टिकट चेकरअब आप टिकट चेकर के पास जाकर बहुत आसानी से टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम (भारतीय रेलवे नियम) रेलवे ने ही बनाया है। इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। फिर टीटीई आपके डेस्टिनेशन पॉइंट तक का टिकट क्रिएट करेगा। [widget id=”custom_html-2″] Download SarkariExam Mobile AppRailway Ticket New Rule : रेलवे बोर्ड ने दी जानकारीरेलवे बोर्ड के मुताबिक, अधिकारियों के पास प्वाइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस मशीन में 2जी सिम लगे होते हैं, जिससे दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इन मशीनों के लिए रेलवे द्वारा 4जी सिम की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे आप आसानी से भुगतान कर सकेंगे। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp | |||||
Important Links | |||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
हिंदी में जानकारी के लिए | यहां क्लिक करें | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date: