Railway Group D Result : रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ देखें रिजल्ट और कटऑफ
Railway Group D Result 2022 :
रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर हाल ही मे परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिस जारी किया है। रेलवे आरआरबी के द्वारा जारी इस ताजा नोटिस में लिखा गया है कि अभ्यर्थियों के पासींग मार्क्स व परिणाम को किस तरीके से कैलकुलेट का उनका परसेंटाइल स्कोर को बनाया गया है ।
Railway Group D Result 2022 Direct Link– Click Here
रेलवे भर्ती बोर्ड के ताजा नोटिस के मुताबिक इस बार भी परसेंटाइल स्कोर के बेस पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट बनाई गयी है । जो भी अभ्यर्थी ग्रुप डी परीक्षा न्यूनतम मार्क्स जैसे की (जनरल वर्ग – 40 %, ईडब्ल्यूएस -40 % ओबीसी नॉन क्रीम लेयर – 30 % और एससी व एसटी -30 %) प्राप्त करेगा वही अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट मे अपनी जगह बना पाएगा । किसी भी अभ्यर्थी को उनके नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के बेस पर ही उसे शॉर्टलिस्ट किया जा सकेगा ।
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
Railway Group D Result 2022 : रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट इस हफ्ते में होगा जारी
रेलवे बोर्ड के इस नए नोटिस से आवेदकों को ऐसा लगा रहा है रिजल्ट इस हफ्ते मे रविवार से पहले तक किसी भी समय भी जारी किया जा सकता है । रेलवे बोर्ड की नए नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी के के परसेंटाइल स्कोर को ही नॉर्मलाइज्ड मार्क्स में ही तब्दील किया गया है । इसके साथ ही सीसीएए उम्मीदवारों को वेटेज भी दिया गया है । किसी भी आवेदक का मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स को बनाने की प्रक्रिया मे उसके स्टैंडर्ड मैथमेटिकल फॉर्मूला, बेस शिफ्ट, रॉ मार्क्स को भी देखा गया है ।
Join SarkariExam on Whatsapp
ऑनलाइन परीक्षा के अंतर्गत सीबीटी की सारे शिफ्टों में सबसे अधिक औसत वाली शिफ्ट को बेस शिफ्ट मे निर्धारित किया गया है । परीक्षा के दो शिफ्टों का सबसे अधिक मीन मे सर्वाधिक व्यक्तिगत मार्क्स जीतना भी होगा उसे ही आवेदक का बेस शिफ्ट मान लिया गया है ।
[widget id=”text-160″]
RRB Group D Result 2022 : 1 लाख पदों के लिए 1 करोड़ ने दी परीक्षा
Download SarkariExam Mobile App
रेलवे बोर्ड द्वारा इस साल रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 पांच चरणों में 17 अगस्त 2022 से शुरू होकर के 11 अक्टूबर 2022 तक करवाई की गई थी। इस साल के रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के ग्रुप डी के लगभग 1.03 लाख पदों पर भर्ती किया जाएगा । रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए पूरे देश भर से करीब 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन भी किया था।
Join SarkariExam on Whatsapp
RRB Group D Result 2022 : इस तरह से चेक करें रिजल्ट
1- आवेदक रेलवे की आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
Railway Group D Result 2022 Direct Link– Click Here
3- इसके बाद एक पेज खुलने पर सही सही रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। फिर लॉग इन करें।
4- नए पेज के स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो कर दिया जाएगा ।