Railway Group D : ग्रुप डी पेपर लीक पर बवाल, रेलवे ने जारी किया नोटिस
Railway Group D : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा को एक बार फिर से माहौल थोड़ा गर्म हो रहा है. जैसा की हम सभी जानते हैं की अभ्यर्थियों के 3 सालों के बाद रेलवे की तरफ से ये परीक्षा आयोजित की जा रही है इसी बीच बीते दिनों से अब पेपर लीक होने की ख़बरें भी जोर पकड़ रहीं है.
Download gb Watsapp.app
आपको बता दें पटना के फुलवारीशरीफ में रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकारियापुर इलाके में स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर चल रही ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया. सेंटर पर हल किया हुआ उत्तर का सेट लेकर पहुंचे रंजीत नामक परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकीन मसला यहाँ हल नहीं हुआ और रेलवे को पेपर लीक होने की खबरों को लेकर एक नोटिस जारी करनी पड़ी.
Download Mobile App
Railway Group D : दो लाख में पेपर खरीदने का दावा
इतना ही नहीं, पकड़े गए छात्र ने बताया कि परीक्षा के पेपर उसने उत्तर सहित दो लाख रुपये में खरीदे थे. इलाके के थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि छात्र परीक्षा में सवालों का उत्तर तेजी के साथ फटाफट लिख रहा था, जिससे संदेह की स्तिथि पैदा हुई और जांच हुई तो पता चला कि उन सवालो के जवाब वाही थे जो छात्र के पास पहले से ही थे. आरोपी से पूछताछ चल रही है लेकिन उसने ये पेपर कहाँ से और किस्से ख़रीदा इसकी जानकारी अभी तक नही मिल सकी है.
Railway Group D : रेलवे ने जारी किया नोटिस
ग्रुप डी पेपर लीक को लेकर जारी रेलवे की नोटिस यहाँ देखें – Click Here
इन्हीं पेपर लीक की ख़बरों के बीच रेलवे ने आज पेपर लीक को एक नयी नोटिस जारी की जिसमे रेलवे तरफ से कहा गया है कि पेपर लीक होने के बारे में भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रहीं है, लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. रेलवे की नोटिस में कहा गया है कि रेलवे परीक्षा की प्रक्रिया को इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि इसमें लीक की कोई गुंजाइश नही बचती है. सभी उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र और विकल्प अनियमित क्रम में व्यवस्थित रहते हैं. और ये प्रश्न पत्र केवल परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान उनके कंप्यूटर पर ही देखे जा सकते हैं.
Download gb Watsapp.app
साथ ही रेलवे ने यह भी कहा की ऐसी घटनाओं के लिए रेलवे को निम्नलिखित माध्यमों से सूचित करें :
रेलवे भर्ती बोर्डों की अधिकृत वेबसाइटो पर उल्लेखित ई-मेल व् दूरभाष पर.
निकटतम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें.
सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.