Railway Group D : रेलवे की नयी नोटिस जारी, परीक्षा हुई रद्द दोबारा देना होगा एग्जाम
Railway Group D : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022, जिसकी की शुरुआत हुई 17 अगस्त 2022 से और अभी फ़िलहाल में देश भर में चौथे फेज की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही हैं. साथ ही में फेज 5 की परीक्षा के लिए परीक्षा शेसयुल जारी किया जा चूका है. वहीँ अब इसी बीच रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ने एक नोटिस जारी की है और एक शिफ्ट की परीक्षा कैंसिल कर दी है, जिसके लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित करायी जाएगी. तो किस दिन और किस शिफ्ट की परीक्षा हुई है रद्द, पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी. आइये जानते है पूरी अपडेट.
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
Railway Group D : परीक्षा रद्द को लेकर रेलवे की नयी नोटिस जारी
रेलवे द्वारा आयोजित हो रही देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में एक शिफ्ट को परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 1 लाख से ज्यादा पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा होना एक बड़ा झटका है और झटका दिया है रेलवे ने एक नोटिस जार करके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा कैंसिल करने को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया है, और ये फैसला सिर्फ एक शिफ्ट की परीक्षा के लिए ही लिया गया है. जारी हुई नोटिस के अनुसार रद्द की गयी परीक्षा को 06 अक्टूबर को दोबारा आयोजित कराया जायेगा.
[widget id=”text-160″]
Railway Group D : इन शिफ्ट वालों को दोबारा देना होगा एग्जाम
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के अंतर्गत 18 सितंबर को टीसी कोड -8400 (iDZ 1 मथुरा रोड, नई दिल्ली) में आयोजित हुई दूसरी पाली परीक्षा तकनीकी के कारण रद्द कर दिया गया है, जिस कारण इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए सीबीटी की पुन: परीक्षा 06 अक्टूबर, 2022 को दूसरी पाली में उसी केंद्र यानी टीसी . में आयोजित किया जाएगा.
Video देखें पैसे कमाए – Click Here
Railway Group D : इस दिन जारी होगा इस परीक्षा का एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
Download SarkariExam Mobile App
रेलवे ग्रुप डी की रद्द की गयी इस परीक्षा के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए लिंक उम्मीदवारों को 01 अक्टूबर को या उससे पहले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही एडमिट कार्ड भी 02 अक्टूबर से जारी कर दिए जायेंगे.
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से जुडी हर अपडेट, यहाँ से देखें – Click Here