RRB Group D Result : रिजल्ट जारी, मेरिट एवं कटऑफ ऐसे करें डाउनलोड
RRB Group D Result 2022 :
जैसा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ‘आरआरबी’ ने 17 अगस्त से 11 अक्टूबर, 2022 तक 5 चरणों में ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की थी, जिसके कुछ ही दिनों बाद आरआरबी ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी। वहीँ अब इस परीक्षा में शामिल हुए छात्रों इंतजार है उनके सीबीटी रिजल्ट का, तो आप सभी को बता दें की अब आपके रिजल्ट का इंतजार ख़त्म हो चुका है. तो कब आएगा आपका रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट 2022 और कितनी जा सकती है कटऑफ ये पूरी जानकारी बतायेंगे आपको इस पोस्ट के माध्यम से.
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
सीबीटी 1 के लिए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2022 देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक 5 चरणों में आयोजित की गई थी और इसके लिए आरआरबी ग्रुप डी परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।
RRB Group D Result 2022 : कितना जाएगी मेरिट ?
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा पास करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, जबकि ओबीसी और एससी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 35 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। अनुसूचित जनजाति समूह को कम से कम 30% के स्कोर की आवश्यकता होती है।
[widget id=”text-160″]
RRB Group D Result 2022 : कितनी जाएगी कटऑफ ?
अब बात करते हैं इस वर्ष यानि ग्रुप डी परीक्षा 2022 के कटऑफ के बारे में, जिसे की पेपर एनालिसिस और छात्रों के रिव्यु के आधार पर तैयार किया गया है :
Ajmer – (72-76)
Allahabad – (73-77)
Ahmedabad – (70-74)
Bengaluru – (60-64)
Video देखें पैसे कमाए – Click Here
Bhopal – (73-77)
Bilaspur – (68-72)
Bhubaneshwar – (72-76)
Chandigarh – (73-77)
Chennai – (70-74)
Gorakhpur – (72-76)
Guwahati – (75-79)
Kolkata – (79-83)
Mumbai – (66-70)
Patna – (75-79)
Ranchi – (74-78)
Secunderabad – (68-72)
कैसे देखें रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट (Video) – Click Here
RRB Group D Result 2022 : मेरिट एवं कटऑफ ऐसे करें डाउनलोड
Download SarkariExam Mobile App
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अब बहुत ही जल्द रेलवे ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा परिणाम 2022 किया जाना है. खबरों और सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) अगले हफ्ते यानि की दिवाली के बाद रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर सकता है.