<< Home

Post Date:

8:47 pm

Untitled

KBC Quiz : अलकनंदा नदी का उद्गम निम्नलिखित में से किस हिमनद से हुआ है??

#KBC2022 #KBCOfflineQuiz #KBCQuiz #kbcquestions #GeneralKnowledge #Entertainment

KBC Quiz : अलकनंदा नदी का उद्गम निम्नलिखित में से किस हिमनद से हुआ है??

KBC 14 Questions Answer : 

ऑप्शन:
A. सतोपंथ ग्लेशियर
B. गंगोत्री ग्लेशियर
C. सियाचिन ग्लेशियर
D. पिंडारी ग्लेशियर

उत्तर: A. सतोपंथ ग्लेशियर

अलकनंदा नदी का उद्गम सतोपंथ ग्लेशियर हिमनद से हुआ है. अलकनन्दा नदी भारत के उत्तराखण्ड राज्य में बहने वाली एक हिमालयाई नदी है. यह गंगा नदी के दो नदीशीर्षों में से एक है (भागीरथी नदी दूसरी है) और इसका हिन्दू धर्म में एक पवित्र स्थान है. जलवैज्ञानिक दृष्टि से अलकनन्दा से गंगा को भागीरथी की तुलना में अधिक जल प्रदान होता है. 

[widget id=”text-160″]

 

KBC Quiz Questions Answer 2023

यह गंगा के चार नामों में से एक है. चार धामों में गंगा के कई रूप और नाम हैं. गंगोत्री में गंगा को भागीरथी के नाम से जाना जाता है, केदारनाथ में मंदाकिनी और बद्रीनाथ में अलकनन्दा. यह उत्तराखंड में संतोपंथ और भगीरथ खरक नामक हिमनदों से निकलती है. यह स्थान गंगोत्री कहलाता है. अलकनंदा नदी घाटी में लगभग 195 किमी तक बहती है.

 

Download SarkariExam Mobile App

[widget id=”text-160″]

 

देव प्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है और इसके बाद अलकनंदा नाम समाप्त होकर केवल गंगा नाम रह जाता है. राफ्टिंग इत्यादि साहसिक नौका खेलों के लिए यह नदी बहुत लोकप्रिय है. तिब्बत की सीमा के पास केशवप्रयाग स्थान पर यह आधुनिक सरस्वती नदी से मिलती है. केशवप्रयाग बद्रीनाथ से कुछ ऊँचाई पर स्थित है.

Kaun Banega Crorepati (KBC) क्या है ?

कौन बनेगा करोड़पति संक्षिप्त नाम के.बी.सी (KBC) है, के.बी.सी (KBC) खेल का पहला प्रदर्शन (सन: 2000–01) में दिखाया था उस समय इस खेल की मेजबानी श्री अमिताभ बच्चन कर रहे थे. यह एक हिंदी टेलीविज़न प्रोग्राम है इस खेल में ऐंकर अपने दर्शको से एक सवाल पूछता है और चुनें गए दर्शको से सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछते है जिनका सही जबाब खेल रहे व्यक्ति को देना पड़ता है.

यदि व्यक्ति सही सवाल का सही जबाब देता है तो के.बी.सी खेल की मेजबानी कर रहे ऐंकर उसे प्रश्न पड़ाव के आधार पर कुछ धनराशि देता है. यहाँ हमने के.बी.सी में पूछे जा चुके प्रश्न उत्तर के साथ अंकित किये है जोकि आपकी परीक्षा व् इंटरव्यू के लिए सहायक होंगे.

 

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

[widget id=”text-160″]

क्या आप इन सब प्रश्नो का जवाब आप जानते है? देखें इन केबीसी के महत्वपूर्ण प्रश्नो को भी-

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें