Indian Railways 2023 : रेल यात्रियों को लगा भयानक झटका ! हटाए जाएंगे अब जनरल कोचIndian Railways 2023 :हाल ही मे रेलवे की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह आपके लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। रेलवे ने कई ट्रेनों से जनरल कोच हटाने का फैसला किया है. अगर आप भी यूपी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं कि रेलवे ने किन ट्रेनों से और क्यों हटाए जनरल कोच के ज्यादातर डिब्बे को । [widget id=”text-160″]Indian Railways 2023 : पहले से अब जनरल डिब्बे मे 3 डिब्बे होंगेआपको बता दें कि दिल्ली से यूपी के लिए रोजाना कई ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इनमें से गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या कम करने का फैसला किया है।आपको बता दें कि 2 साल पहले तक गोरखधाम एक्सप्रेस में 9 जनरल डिब्बे थे, लेकिन गुरुवार से इस ट्रेन में सिर्फ 3 डिब्बे ही लगेंगे. इन बोगियों की जगह रेलवे ने 7 वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों में भी जनरल बोगियों की संख्या घटाई गई है। Download SarkariExam Mobile App[widget id=”text-160″]Indian Railways 2023 : वेटिंग लिस्ट की वजह से लिया गया फैसलाइस खबर के बारे मे रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि स्लीपर से सफर करने वाले यात्री अब एसी से सफर कर रहे हैं, जिससे कई दिनों से एसी की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. इस पर नजर रखी जा रही है। एसी की बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने जनरल बोगियों की संख्या घटाने का फैसला किया है। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp | |||||
Important Links | |||||
Download SarkariExam | Click Here | ||||
Join Our | Join Here | ||||
अब Jobs की अपडेट | Follow Here | ||||
Official website | CLICK HERE | ||||
हिंदी में जानकारी के लिए | यहां क्लिक करें | ||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Post Date:
Author: Sarkari Result Team