India vs Australia T20 Live : टीम इंडिया एक हफ्ते से ज्यादा के ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को एक महीने के अंदर अंतिम रूप देने के लिए वापसी करेगी। द मेन इन ब्लू को कई सारी उम्मीदों के विपरीत, एशिया कप 2022 से जल्दी बाहर होने के कारण एक झटका तो जरूर लगा है, लेकिन इन आने वाले मैचों में टीम इसकी भरपाई जरुर करना चाहेगी जिससे की जीत की वो लय दोबारा वापस पा सके.
India vs Australia T20 Live : क्या ओपनिंग करेंगे विराट कोहली ?
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मंगलवार से मोहाली में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेजबान टीम उसी स्तर के प्रयोग के साथ जारी रहती है जो एशिया कप के दौरान प्रदर्शित हुई थी, जहां टीम महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रही थी या फिर कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी अब अपनी चोटों से उबर चुके हैं, इसलिए यह टीम इंडिया के लिए एक अतिरिक्त बोनस है।
कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां उन्होंने इस बारे में बात की कि क्या उम्मीद की जाए और क्या विराट कोहली को सबसे छोटे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है। इस जवाब में उन्होंने कहा कि “हम अपने सभी खिलाड़ियों की गुणवत्ता को समझते हैं और की वो हमारे लिए क्या लाते हैं। चूंकि हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया है इसलिए यह हमारे लिए एक विकल्प (विराट कोहली की ओपनिंग) है, और हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे। । उन्होंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग की है और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन भी किया है, इसलिए यह हमारे लिए निश्चित ही अच्छा विकल्प है।”
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I श्रृंखला का पहला मुकाबला कल यानि कि 19 सितम्बर को खेला जायेगा, जिसका लाइव प्रसारण शाम को 7.30 बजे किया जाएगा । आज के दौर मे हम सब इतने व्यस्त हो गए है 05 मिनट बैठ कर टीवी देखने की फुर्सत नहीं है तो 4 – 5 घण्टे का क्रिकेट मैच क्या देखेगे । येसे मे हर कोई चाहता है की कुछ येसा मिल जाए जिससे हम अपने फोन में ही मैच देख ले इससे हमारे काम के साथ – साथ मैच देखना भी हो जायेगा । तो हम आप को कुछ येसे ही ऐप और कुछ येसे रिचार्ज प्लान के बारे मे बताएँगे जिससे आप मैच फ्री मे देख सकते है ।
India vs Australia T20 Live : Team Squad
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा
जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान से देखे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया –
अगर आप जिओ का सिम इस्तेमाल करते है तो ये आप के लिए बहुत ही बढ़िया है क्योंकि जिओ अब अपने हर रिचार्ज पर दे रहा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है तो आप अगर अपना जिओ रिचार्ज कर रहे है तो जिओ प्लान देख लीजिये और जिस प्लान में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिखे उसे रिचार्ज कर लीजिये । इसके बाद आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच फ्री देख सकते है ।
एयरटेल हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान से देखे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 –
जिओ की तरह एयरटेल भी अपने ग्रहाको के लिए 599 रुपए में रिचार्ज प्लान के साथ हॉटस्टार, 3GB प्रतिदिन 28 दिनों के लिए के लिए दे रहा जिसका रिचार्ज करके आप हॉटस्टार पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते है ।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच फ्री देखे, इन ऐप के माध्यम से –
गूगल पर ऐसे बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन भी मौजूद है जिसके सहायता से आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच देख सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं की ये ये अच्छे से काम करे इसलिए ज्यादा अच्छा होगा आप 149 रुपये में 3 महीने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले ले जिससे आप एशिया कप का सारा मैच फ्री में देख सकें ।
Note: All informations like Government Recruitment, Admission Forms, Admit Card, Result, Answer Key, Syllabus etc. are collected using data drawn from various paltforms ( respective official website, news media, social media & other platforms available on the internet ). The details provided here are on the basis of information collected from the above mentioned platforms, So Candidates are advised to must refers to the information available on official website only. We welcome all corrections and feedback using the button below.
Advertisement