Google Scholarship : गूगल देगा सभी को 80 हजार की स्कॉलरशिप, यहाँ करें आवेदन
Google Scholarship : इन्टरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह ‘गूगल’ जिसे की आज हर एक व्यक्ति जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, वो जनता है. और अब यही गूगल भारत के लोगों को दे रहा है 80,000 रूपये की स्कालरशिप. अभी तक तो हम सिर्फ गूगल को सर्च इंजन के तौर पर ही इस्तेमाल करते आयें है, लेकिन अब भारत में बढ़ते डिजिटल युग को देखते हुए गूगल ने एक नयी योजना शुरू कर दी है, जिसका नाम है Google Scholarship 2022.
तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है और करना चाहते है इसके लिए आवेदन, तो आइये हम आपको बताते है की आप कब, कैसे और कहाँ से इसके लिए आवेदन कर सकते है.
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
Google Scholarship : कौन कर सकता है आवेदन ?
सबसे पहले आपको बताते दें की इस स्कालरशिप योजना का आधिकारिक नाम General Google Scholarship Asia Pacific रखा गया है. साथ ही ये योजना भारतीय महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने के उदेश्य से दी जा रही है ताकि महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल सके. इस योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को मिलेगा जिनके पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री है.
[widget id=”text-160″]
Google Scholarship : क्या है योग्यता ?
इस स्कालरशिप हेतु आवेदन करने के लिए महिला आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस डिग्री होना अनिवार्य है.
आवेदकों को पूरी जानकारी के साथ अपना सी बी जमा करना होगा तथा उनका अकादमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.
आवेदकों को कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में 400 शब्दों का लेख भी लिखना होगा साथ ही कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में क्या-क्या सुधार करना चाहिए या हो सकता है इस पर भी एक लेख लिखना होगा.
Video देखें पैसे कमाए – Click Here
Google Scholarship : कैसे करें आवेदन ?
Download gb watsapp.app messenger
Google Scholarship 2022 में आवेदन करने के लिए निचे दी गए निर्देशों का पालन करें :
सबसे पहले दी गयी लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
इसके बाद आपको होमपेज पर दिख रहे “General Google Scholarship Asia Pacific” लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जहाँ इस स्कालरशिप से सम्बंधित पूरी जानकारी आपके सामने होगी.
पूरी डिटेल अच्छे से पढ़ लेने के बाद, Apply Now बटन पे क्लिक करें.
अब इस पेज में पूछी गयी सारी जानकारियां, अच्छे से भर लेने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे और आपका आवेदन जैम अहो जायेगा.