Daily Current Affairs : 21 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने वाला राज्य कौन सा बन गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न 2. निम्न में से किस ने 19 जनवरी 2023 को अपना स्थापना दिवस मनाया?
a) सीबीआई
b) एनडीआरफ
c) एसबीआई
d) सीआरपीएफ
उत्तर – एनडीआरफ
प्रश्न 3. जाली ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2023 में भारत किस स्थान पर रहा?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे
उत्तर – चौथे
प्रश्न 4. जैसिंडा अर्डर्न किस देश के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) अर्जेंटीना
c) न्यूजीलैंड
d) आइसलैंड
उत्तर – न्यूजीलैंड
प्रश्न 5. पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहला विश्व पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
a) नई दिल्ली
b) लखनऊ
c) वाराणसी
d) अयोध्या
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न 6. भारत ने सामुदायिक विकास के लिए अनुदान के रूप में कितने मिलियन मालदीव रूफिया की घोषणा की?
a) 100
b) 154
c) 150
d) 75
उत्तर – 75
प्रश्न 7. नीलमणि फूकन का हाल ही में निधन हो गया उन्हें किस वर्ष ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया?
a) 2017
b) 2021
c) 2022
d) 2020
उत्तर – 2021
प्रश्न 8. किस कंपनी ने हाइड्रोजन चलित ट्रक का विकास करने की घोषणा की?
a) रिलायंस
b) महिंद्रा
c) अदानी
d) टाटा
उत्तर – अदानी
प्रश्न 9. कौन BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी?
a) सुरभि भानूशाली
b) सुरभि जाखमोला
c) सुरभि मल्होत्रा
d) सुरभि रावत
उत्तर – सुरभि जाखमोला
प्रश्न 10. किस देश ने 13वीं अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की अध्यक्षता ग्रहण की?
a) भारत
b) अमेरिका
c) नेपाल
d) पाकिस्तान
उत्तर – भारत
|