Daily Current Affairs : 06 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – स्वास्थ्यकॉन 2023’ का आयेाजन कहाँ पर किया जाएगा?
a) महाराष्ट्र
b) अहमदाबाद
c) गोवा
d) असम
उत्तर – अहमदाबाद
प्रश्न 2. नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत सीईएसएल ने कितनी इलेक्ट्रिक बसों के दूसरे टेंडर की घोषणा की?
a) 4635
b) 4675
c) 4665
d) 4625
उत्तर – 4675
प्रश्न 3. आगामी ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के लिये एफआईएच ने किसे अपना वैश्विक साझेदार बनाया है?
a) बजाज
b) जेएसडब्ल्यू
c) बेर्गेर
d) टाटा
उत्तर – जेएसडब्ल्यू
प्रश्न 4. 6 जनवरी को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?
a) वर्ल्ड डे ऑफ़ वर ओरफंस
b) हिंदी दिवस
c) वर्ल्ड डे फॉर चिल्ड्रेन्स
d) वर्ल्ड डे फॉर वीमेन
उत्तर – वर्ल्ड डे ऑफ़ वर ओरफंस
प्रश्न 5. भारत में स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देने के इसरो और किस बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने एक समझौता किया है?
a) गूगल
b) माइक्रोसॉफ्ट
c) फेसबुक
d) ट्विटर
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 6. हाल ही में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने चाइनीज मांझा बेचने पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मंजूरी दी. ये रासुका क्या है?
a) रासुका एक तरह का कानून है
b) रासुका एक आर्मी है
c) रासुका एक स्लीपर सेल है
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – रासुका एक तरह का कानून है
प्रश्न 7. हाल ही में खिलाड़ियों को चुने जाने से पहले DEXA टेस्ट भी कराना होगा ?
a) BCCI
b) PCB
c) ACB
d) ICC
उत्तर – BCCI
प्रश्न 8. 22वीं सीनियर पुरुष व महिला स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप कहाँ पर आयोजित होगी?
a) मेरठ
b) वाराणसी
c) आगरा
d) मथुरा
उत्तर – वाराणसी
प्रश्न 9. किस देश ने ‘अंतरराष्ट्रीय गैस शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करने की योजना बनाई है?
a) चीन
b) ऑस्ट्रेलिया
c) जापान
d) तुर्की
उत्तर – तुर्की
प्रश्न 10. चुनाव आयोग ने किस राज्य में 90% से अधिक मतदान कराने के लिए मिशन 929 की शुरुआत की?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) मेघालय
d) त्रिपुरा
उत्तर – त्रिपुरा
|