Daily Current Affairs : 16 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है।
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – कौन सा राज्य पहली फ्रोजन लेक मैराथन की मेजबानी कर रहा है ?
a) लद्दाख
b) जम्मू कश्मीर
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
उत्तर – लद्दाख
प्रश्न 2. किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में PM-SHRI योजना लागू करने का फैसला किया है ?
a) मध्य प्रदेश
b) मणिपुर
c) महाराष्ट्र
d) मिजोरम
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 3. किस देश के वैज्ञानिक ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है ?
a) चीन
b) अमेरिका
c) भारत
d) जापान
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न 4. प्रकिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में 20 केंद्रों पर ‘पर्यटक थानों’ का उद्धघाटन किया है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) हिमाचल प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
उत्तर – आंध्र प्रदेश
प्रश्न 5. ‘UPI Lite’ फीचर लांच करने वाला पहला पेमेंट बैंक कौनसा बना है ?
a) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
b) एयरटेल पेमेंट बैंक
c) भारत पे पेमेंट बैंक
d) फोन पे पेमेंट बैंक
उत्तर – पेटीएम पेमेंट बैंक
प्रश्न 6. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंटस कलर प्रदान किया है ?
a) हरियाणा
b) मणिपुर
c) महाराष्ट्र
d) मिजोरम
उत्तर – हरियाणा
प्रश्न 7. कहाँ विज्ञान और तारामंडल का निर्माण किया जाएगा ?
a) कोटा, हरियाणा
b) कोटा, राजस्थान
c) कोटा,दिल्ली
d) कोटा, गुजरात
उत्तर – कोटा, राजस्थान
प्रश्न 8. किस राजयसभा की विधानसभा में दो दिवसीय संसदीय कार्यशाला का उदघाटन हुआ है ?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
उत्तर – गुजरात
प्रश्न 9. हाल ही में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ‘दिव्य कला मेला’ को आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
a) पुणे
b) मुंबई
c) बेंगलुरु
d) दिल्ली
उत्तर – मुंबई
प्रश्न 10. कहाँ पर हाल ही में पहली G20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई है ?
a) पुणे
b) मुंबई
c) बेंगलुरु
d) दिल्ली
उत्तर – बेंगलुरु
|