Daily Current Affairs : 11 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है । [widget id=”text-160″] Daily Current Affairs 2023 प्रश्न 1 – अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दिया वह इस पद पर कब से कार्यरत है?
a) 2010
b) 2011
c) 2012
d) 2013 उत्तर – 2010 प्रश्न 2. एडिलेड अंतरराष्ट्रीय पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
a) नोवाक जोकोविच
b) रिफिल नडाल
c) सेबेस्टियन
d) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर – नोवाक जोकोविच
[widget id=”text-160″] प्रश्न 3.भारत और पनामा के राजनयिकों के प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए पनामा देश की मुद्रा क्या है?
a) पनामा डॉलर
b) पनामा यूरो
c) पनामियन बलबोआ
d) पनामियन रुपया उत्तर – पनामियन बलबोआ
प्रश्न 4. भारत में किस देश के साथ यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की शुरुआत की ?
a) ब्रिटेन
b) रशिया
c) अमेरिका
d) जापान उत्तर – ब्रिटेन
प्रश्न 5. किस राज्य में छेरछेरा त्यौहार मनाया जाता है?
a) नागालैंड
b) छत्तीसगढ़
c) त्रिपुरा
d) मेघालय उत्तर – छत्तीसगढ़
प्रश्न 6. महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 का खिताब टालोन ग्रिक्सपूरने जीता यह किस देश के खिलाड़ी हैं?
a) नीदरलैंड्स
b) चीन
c) ऑस्ट्रेलिया
d) अमेरिका उत्तर – नीदरलैंड्स
प्रश्न 7. बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे पुनः नियुक्त किया गया??
a) जय शाह
b) चेतन शर्मा
c) सचिन तेंदुलकर
d) सौरव गांगुली उत्तर – चेतन शर्मा [widget id=”text-160″] प्रश्न 8. ICICI प्रूडेंशियल ने हाल ही में किसे एक नए अभियान के तहत नियुक्त किया?
a) सूर्यकुमार यादव
b) विराट कोहली
c) रोहित शर्मा
d) हार्दिक पांड्या उत्तर – सूर्यकुमार यादव
प्रश्न 9. भारत का पहला तैरता कोयला कोयला गैसी करण उर्वरक संयंत्र किस वर्ष तक तैयार हो जाएगा?
a) 2023
b) 2024
c) 2025
d) 2026 उत्तर – 2024
प्रश्न 10. विश्व हिंदी दिवस मनाया गया इसकी शुरुआत पहली बार किस वर्ष की गई?
a) 2005
b) 2006
c) 2007
d) 2008 उत्तर – 2006 [widget id=”text-160″] |