Daily Current Affairs : 10 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है।
[widget id=”custom_html-2″] Daily Current Affairs 2023 प्रश्न 1 – निम्न में से कौन सा देश दक्षिण कोरिया के 108 बौद्धयात्रियों की मेजबानी करेगा?
a) भारत
b) नेपाल
c) म्यांमार
d) भूटान
उत्तर – भारत प्रश्न 2. अर्बन-20 सिटी शेरपाओं की बैठक का आयोजन कहां किया गया?
a) अहमदाबाद
b) नई दिल्ली
c) गांधीनगर
d) जयपुर
उत्तर – अहमदाबाद [widget id=”text-160″] प्रश्न 3. हाल ही में कामरान अकमल ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की यह निम्न में से किस देश की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं?
a) बांग्लादेश
b) अफगानिस्तान
c) पाकिस्तान
d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर – पाकिस्तान प्रश्न 4. निम्न में से किसने मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण की शुरुआत की?
a) पीयूष गोयल
b) गिरिराज सिंह
c) अमित शाह
d) किरण रिजिजू
उत्तर – गिरिराज सिंह प्रश्न 5. किस राज्य सरकार ने पुधुमई पेन योजना के दूसरे संस्करण की शुरुआत की?
a) तमिलनाडु
b) आंध्र प्रदेश
c) मिजोरम
d) छत्तीसगढ़
उत्तर – तमिलनाडु प्रश्न 6. म्यांमार ने किस देश के साथ परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) भारत
b) अमेरिका
c) रूस
d) पाकिस्तान
उत्तर – रूस प्रश्न 7.निम्न में से किसने डिजिटल पेमेंट उत्सव का शुभारंभ किया?
a) अश्वनी मोदी
b) अश्वनी गोयल
c) अश्वनी वैष्णव
d) अश्वनी शाह
उत्तर – अश्वनी वैष्णव [widget id=”text-160″] प्रश्न 8. आरबीआई ने मौद्रिक नीति में रेपो दर में 25 बीपीएस से कितने प्रतिशत की वृद्धि की?
a) 6.8%
b) 7.5%
c) 6.5%
d) 9.5%
उत्तर – 6.5% प्रश्न 9. निम्न में से किसने विक्ट्री सिटी नामक उपन्यास का विमोचन किया?
a) सलमान खुर्शीद
b) सलमान रुश्दी
c) सलमान खेर
d) सलमान मनोहर
उत्तर – सलमान रुश्दी प्रश्न 10. केनरा बैंक का नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
a) सत्यनारायण त्रिवेदी
b) सत्यनारायण राजू
c) सत्यनारायण त्रिपाठी
d) सत्यनारायण प्रभाकर
उत्तर – सत्यनारायण राजू [widget id=”text-160″] |