Daily Current Affairs : 07 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – विश्व की प्रथम महिला क्रिकेटर खिलाड़ी जिनकी हाल ही मेंकांस्य प्रतिमा का सिडनी में अनावरण किया गया है?
a) लिसा स्थालेकर
b) एल्ल्य्से पैरी
c) एमेलिया करर
d) बेलिंडा क्लार्क
उत्तर – बेलिंडा क्लार्क
प्रश्न 2. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023’ के जितने पर कितने करोड़ रुपए की इनामी राशी खिलाड़ी को देने की घोषणा की?
a) 1 करोड़ रुपए
b) 2 करोड़ रुपए
c) 9 करोड़ रुपए
d) 8 करोड़ रुपए
उत्तर – 1 करोड़ रुपए
प्रश्न 3. पंजाब किसने ‘मुख्यमंत्री डायरी 1’ पुस्तक का विमोचन किया है?
a) उदय ललित
b) रंजन गोगोई
c) तरुण गोगोई
d) रक्तिम गोगोई
उत्तर – रंजन गोगोई
प्रश्न 4. राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा?
a) सेनानी पार्क
b) वाटर विजन पार्क
c) राजीव विजन पार्क
d) जल संरक्षण पार्क
उत्तर – वाटर विजन पार्क
प्रश्न 5. पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने हाल ही में कितने आईईएलटीएस केंद्रों के व्यापार लाइसेंस रद्द कर दिए है?
a) 929
b) 129
c) 169
d) 229
उत्तर – 129
प्रश्न 6. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से कितने करोड़ रुपए की 167 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है?
a) 1882 करोड़
b) 1982 करोड़
c) 1682 करोड़
d) 1812 करोड़
उत्तर – 1882 करोड़
प्रश्न 7. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने मिल्कफेड सम्बन्धित यूनियनों में ग्रुप सी और डी के 500 पदों की सीधी भर्ती को आज मंजूरी दे दी?
a) असम
b) गुजरात
c) केरल
d) पंजाब
उत्तर – पंजाब
प्रश्न 8. नेशनल मीट फॉर रूरल चेंजमेकर्स 2023 का हाल ही में किसने उद्घाटन किया है?
a) विनीता चतुर्वेदी
b) सुजाता चतुर्वेदी
c) मंजू चतुर्वेदी
d) सुनीता चतुर्वेदी
उत्तर – सुजाता चतुर्वेदी
प्रश्न 9. डोडा जिला प्रशासन ने ई लाइब्रेरी लॉन्च की यह जिला किस राज्य में स्थित है?
a) जम्मू कश्मीर
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) हरियाणा
उत्तर – जम्मू कश्मीर
प्रश्न 10. भारत और फ्रांस के बीच 36 वीं सामरिक वार्ता कहां आयोजित हुई?
a) मोनाको
b) पेरिस
c) नई दिल्ली
d) उदयपुर
उत्तर – पेरिस
|