Daily Current Affairs : 3 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
[widget id=”custom_html-2″]
Daily Current Affairs 2023 प्रश्न 1 – निम्न में से किसने विजिट इंडिया ईयर 2000 23 अप्रैल का शुभारंभ किया और साथ ही लोगो का अनावरण भी किया?
a) पीयूष गोयल
b) पीएम मोदी
c) जी किशन रेड्डी
d) अमित शाह
उत्तर – जी किशन रेड्डी प्रश्न 2. यूनीलीवर का नया CEO किसे नियुक्त किया गया?
a) हेन शूमाकर
b) प्रकाश रेड्डी
c) अभिनव कांत
d) जेम्स
उत्तर – हेन शूमाकर [widget id=”text-160″] प्रश्न 3. वैश्विक स्तर पर सबसे अमीर भारतीय कौन बने?
a) गौतम अडानी
b) रतन टाटा
c) मुकेश अंबानी
d) अजीम प्रेमजी
उत्तर – मुकेश अंबानी प्रश्न 4. G20 स्टेनेबल फाइनेंसियल वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक कहां शुरू हुई?
a) भोपाल
b) गुवाहाटी
c) नई दिल्ली
d) बेंगलुरु
उत्तर – गुवाहाटी प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के दल ने गणतंत्र दिवस सेवा 2023 में प्रधानमंत्री बनर्जी था?
a) उत्तर प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) पश्चिम बंगाल
d) मध्य प्रदेश
उत्तर – महाराष्ट्र प्रश्न 6. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस देश को 4.7 अरब डॉलर के सहायता पैकेज की मंजूरी दी?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
उत्तर – बांग्लादेश प्रश्न 7. भारत में निम्न में से किस को UN-लिस्टेड आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया?
a) अब्दुल रहमान मक्की
b) अब्दुल्लाह खान
c) अब्दुल रहीम करीम
d) हाफिज सईद
उत्तर – अब्दुल रहमान मक्की [widget id=”text-160″] प्रश्न 8. प्रतिवर्ष विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?
a) 2 फरवरी
b) 3 फरवरी
c) 4 फरवरी
d) 5 फरवरी
उत्तर – 2 फरवरी प्रश्न 9. निम्न में से किसने वज्र डिवीजन की कमान संभाली?
a) मेजर जनरल ध्यान चंद्र सिंह
b) मेजर जनरल गिरीश कालिया
c) मेजर जनरल आलोक कुमार
d) मेजर जनरल अतुल मेहता
उत्तर – मेजर जनरल गिरीश कालिया प्रश्न 10. G20 साइबर सुरक्षा अभ्यास और ड्रिल का उद्घाटन किसने किया?
a) अमिताभ कांत
b) अलकेश कुमार शर्मा
c) विश्वजीत बनर्जी
d) विकास गोयल
उत्तर – अलकेश कुमार शर्मा [widget id=”text-160″] |