<< Home

Post Date:

4:56 pm

Untitled

CTET Exam 2023 : पेपर के पहले सीबीएसई ने दिया करारा झटका, छात्रों की बढ़ी परेशानी

CTET Exam 2023 : पेपर के पहले सीबीएसई ने दिया करारा झटका, छात्रों की बढ़ी परेशानी

[widget id=”text-160″]

 

CTET Exam 2023 : छात्रों की बढ़ गई परेशानी

सीटेट 2023 परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी। check more details on Sarkari Result केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के प्री-एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। 

जिन छात्रों ने CTET परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना प्री-एडमिट कार्ड देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्री-एडमिट कार्ड में छात्रों को आवंटित एग्जाम सेंटर के जिले की जानकारी उपलब्ध है, जिसके कारण छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।

[widget id=”custom_html-2″]

CTET Exam 2023 : पसंदीदा शहर में नहीं दिया सेंटर !

दरअसल, सीटेट का फॉर्म भरते समय छात्रों से उनके जिले की पसंद पूछी गई थी, लेकिन उन्हें उनके पसंदीदा शहर में सेंटर नहीं दिया गया है। छात्रों की परेशानी इस बात से है कि सेंटर की अलॉटमेंट स्थायी पते के आधार पर की गई है, जिसके कारण कई छात्र अपने जिले से दूर रहकर पढ़ाई और काम कर रहे हैं। इस कारण, छात्रों ने दूसरे शहर को चुनकर अपनी पसंदीदा जिले के सेंटर के विकल्प को छोड़ दिया था।

उदाहरण के तौर पर यूपी, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के रहने वाले छात्र, जो पढ़ाई या काम के लिए अपने होमटाउन से दूर दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में हैं, ने सीटेट परीक्षा के लिए अपने होमटाउन के बजाय उसी शहर में परीक्षा केंद्र का विकल्प चुना था। सीटेट प्री-एडमिट कार्ड में छात्रों को उनके होमटाउन के हिसाब से एग्जाम सेंटर दिया जा रहा है।

CTET Exam 2023 : जानिए आधिकारिक बयान

सीटेट डायरेक्टर ने बताया है कि परीक्षार्थियों से परीक्षा के शहर की च्वाइस की गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तय हुआ कि परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। उपलब्धता के अनुसार, अभ्यर्थियों को उनके वर्तमान पते के जिले में ही परीक्षा केंद्र दिया गया है। परीक्षा शहर के परिवर्तन के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

[widget id=”custom_html-2″]

How to Download CTET Admit Card 2023 : इस तरह से करें डाउनलोड

जैसा कि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CTET August 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक आपको इस पेज पे उपलब्ध करा दी गयी है.

Important Links

Download Exam Date / admit Card

Click Here

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

Sarkari Result Tools

Click Here

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ.