<< Home

Post Date:

7:27 pm

Untitled

CSC Digital Cadets Registration : 20 लाख नौकरी अपने ही गाँव मे ! पूरी जानकारी पढ़े

CSC Digital Cadets Registration : 20 लाख नौकरी अपने ही गाँव मे ! पूरी जानकारी पढ़े

CSC Digital Cadet  Registration 2022 : 

भारत सरकार के आईटी विभाग के मंत्री  देव त्यागी  ने  सीएससी के  11वे  स्थापना दिवस के अवसर पर  CSC Digital Cadet प्लेटफार्म को लांच करने  की घोषणा किया है . इस योजना के अंतर्गत नियुक्ति पाने वाले करीब  20  लाख बेरोजगार को  रोजगार देने का ऐलान किया है ।इनका काम  घर घर  जा जाकर सरकार की योजनाओं को सर्विस सेंटर  के माध्यम से बताना  होगा । जानकारी के अभाव मे आज भी देश के अधिकांश लोगों मे सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं पहुँच पाता है ।   जिन्हे सरकारी योजना पता भी होता है तो उसका लाभ लेने के लिए  दूर शहर या कस्बों मे जाना पड़ता है । इसी असुविधा को देखते हुए सरकार ने   कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ही सरकारी योजना का लाभ का पहुचाने  के लिए  जल्द ही सीएससी केंद्रों पर 20 लाख डिजिटल कैडेट्स की भर्ती करने जा रही है

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

CSC Digital Cadet : योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना   –    सीएससी डिजिटल कैडेट्स योजना

योजना का लाभार्थी –   भारत का कोई भी नागरिक

योजना मे  भर्तियां –   20 लाख

आवेदन कैसे करे  –   CSC  सर्विस सेंटर संचालक से संपर्क करके

योजना का लाभ-  बेरोजगारों युवाओ को नौकरी प्रदान करना

[widget id=”text-160″]

CSC Digital Cadet : चयन हो जाने के पश्चात  क्या काम करना होगा 

कैडेट्स को गाँव गाँव  में जनता को CSC की सभी  सेवाओं की विस्तार से  जानकारी देना

जनता को उनके घर पर ही सरकारी  सेवाओ की होम डिलीवरी प्रदान करना

CSC ग्रामीण स्टोर  व Kisan E Mart के प्रयोग करने की प्रशिक्षण प्रदान करना

राज्य या केंद्र  सरकार योजना का लाभ का  सर्वे करना

गाँव या कस्बों मे सरकारी योजनाओ की  लाभ दिलाना व जानकारी देना

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

CSC Digital Cadet :  इस  योजना मे  किस प्रकार का है  लाभ

सीएससी डिजिटल कैडेट्स योजना के तहत  सभी कामन सर्विस सेण्टर पर Digital Cadets से सरकारी  सेवाओ की होम डेलिवरी संभव हो पाएगी ।  केंद्र सरकार के आईटी विभाग  के द्वारा CSC  पर लगभग सभी छोटी बड़ी योजनाओ  जैसा की आयुष्मान कार्ड,  बिजली बिल भुगतान, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, वाहन बीमा, , , आधार कार्ड, लोन, बैंक खाते से जमा निकासी, आर्थिक गाड़ना, कंप्यूटर शिक्षा, इन्टरनेट कनेक्शन, नैपकिन आदि  जानता तकउपलब्ध कराना  है।  CSC Digital Cadet सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को  डोर-टू-डोर  तक जानकारी पहुंचाएंगे। यह कैडेट नागरिकों को कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से घोषित की गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह सभी 20 लाख  कैडेट सरकारी और सरकार समर्थित योजनाओं को जनमानस तक लाभ पहुचाने  मे मदद  करेंगे। CSC डिजिटल कैडेट्स   क्रेडिट दिलाने में  भी लोगों की मदद सहायता करेंगे।

CSC Digital Cadets : चयनित युवाओ को कितनी मिलेगी सैलरी

सभी के मन मे  प्रश्न उठना भी वाजिब है कि  क्या  CSC Digital Cadets को किसी तरह की कोई मासिक तनख्वाह भी मिलेगा ! इस प्रश्न का जवाब देते हुए केन्द्रीय  मंत्री श्री दिनेश त्यागीने  बताया कि   चयनित 20 लाख  Digital Cadets को उनके प्रदर्शन के  आधार पर  ही भुगतान किया जाएगा । अभी किसी भी तरीके का कोई भी मासिक भुगतान करने की जानकारी नहीं प्रदान किया गया है ।  एक रिपोर्ट के  अनुसार Digital India Cadets को उनके  काम के हिसाब से से मिले  कमीशन के बेस पर ही भुगतान दिया जाएगा ।

CSC Digital Cadets : रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

आवेदक को सबसे पहले CSC Digital Seva Portal को खोलना पड़ेगा । ,

अपनी CSC ID और Password को दर्ज कर Log In के बटन पर क्लिक करें और अपने CSC Portal को लॉगिन करें ।

पेज खुल जाने के पश्चात  CSC का  DASHBOARD ओपन होगा ।

Menu में सबसे नीचे देखने पर   Account टैब  का एक विकल्प दिखाई देगा ।

Account टैब पर क्लिक करने के बाद  Cadets Registration का एक बटन को क्लिक करना होगा ।

इस विकल्प को क्लिक करते ही  रेजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने दिखेगा आवेदक को अपनी  संपूर्ण जानकारी और आधार कार्ड नंबर भरना होगा ।

मोबाइल नंबर को डालते ही आवेदक को ओटीपी का भी  सत्यापित करना होगा

ओटीपी का  सत्यापन करने के बाद  CSC Digital Cadets Registrationपूरी तरीके से सम्पन्न हो जाएगा ।

Important Links

CSC Digital Cadets Registration

CLICK HERE

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें