CISF Bharti 2023 : कांस्टेबल ड्राईवर के पद पर भर्ती 10वी पास के लिए नौकरी पाने का अंतिम मौका ।CISF Constable Driver Bharti 2023 :अभी कुछ दिन पहले CISF ने ASI स्टेनो, HC मंत्रिस्तरीय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे जिसके लिए काफी सारे अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। अब फिर एक बार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने जारी किया अपने अधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल ड्राईवर पद के लिए भर्ती का नोटिफ़िकेशन। Source Sarkariexam.com अब येसे में जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया उनके लिए CISF की तरफ से फिर से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को एक और भर्ती की सौगात मिल गयी है रक्षा विभाग में नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर है छात्रो को इसे छोड़ना नहीं चाहिए।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कांस्टेबल ड्राईवर और कॉन्स्टेबल (ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर) पद के लिए भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी हो चुका है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा इस भर्ती के लिए कुल 451 पदो पर भर्ती जारी की गयी है।
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ़ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के आवेदन करना चाहते है। उनके लिए सीआईएसएफ़ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी आवेदन करने प्रक्रिया, आवेदन करने की तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया नीचे दी गयी है तो अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो पहले इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा पढे फिर आवेदन करे। CISF Constable Driver Bharti 2023
पद नाम – कांस्टेबल (ड्राइवर), कॉन्स्टेबल (ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर) पद सख्या – कुल 451 पद
पदों के अनुसार और श्रेणी के अनुसार रिक्ति विवरण: कांस्टेबल (ड्राइवर) – 183 पद जनरल – 76 पद ईडब्ल्यूएस – 18 पद ओबीसी – 49 पद एससी – 27 पद एसटी – 13 पद Source Sarkariexam.com कॉन्स्टेबल (ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर) – 268 पद जनरल – 111 पद ईडब्ल्यूएस – 26 पद ओबीसी – 72 पद एससी – 40 पद एसटी – 19 पद
CISF Constable Driver Bharti 2023 आवेदन तिथि – जो भी इच्छुक उम्मीदवार या अभ्यार्थी सीआईएसएफ़ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है हम उनको बता देना चाहते है की इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है और आवेदन 23 जनवरी 2023 से हो रहा है। तो आप इस भर्ती के लिए फॉर्म सकते है Source Sarkariexam.com और इस भर्ती के आवेदन करने के लिए जो अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है वो 23 जनवरी 2023 तक है। आवेदको को बता दे की आवेदन शुल्क जमा करने की जो अंतिम तिथि है वो भी 23 जनवरी 2023 है। CISF Constable Driver Bharti 2023 आवेदन शुल्क – जो भी उम्मीदवार सीआईएसएफ़ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है। उम्मीदवार अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं- सामान्य और ओबीसी श्रेणी उम्मीदवारों – 100 रुपये एससी / एसटी / पीडबल्यूडी श्रेणी उम्मीदवारों – 0 CISF Constable Driver Bharti 2023 आयु सीमा – उम्मीदवार सीआईएसएफ़ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती के लिए जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते है उनकी आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु की गणना 22 फरवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग आदि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
CISF Constable Driver Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता – कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) – जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी की परीक्षा पास की है और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 साल का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार सीआईएसएफ़ कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है । कॉन्स्टेबल (ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर) – जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी की परीक्षा पास की है और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 साल का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार सीआईएसएफ़ कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है । CISF Constable Driver Bharti 2023 शारीरिक मानक और भौतिक विवरण -: इंकद – 167 सेमी (सामान्य, एससी और ओबीसी); 160 सेमी ( एसटी); ऊंचाई – 80 – 85 सेमी (सामान्य, एससी और ओबीसी); 76 – 81 सेमी (एसटी); वजन – ऊंचाई और उम्र के अनुपात में CISF Constable Driver Bharti 2023 चयन प्रक्रिया – सीआईएसएफ़ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / Source Score11.in शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) साक्षात्कार डीएमई आरएमई दस्तावेज़ सत्यापन
Download SarkariExam Mobile App |
|||||
Important Links |
|||||
Apply Online |
Click Here |
||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |
Note: All informations like Government Recruitment, Admission Forms, Admit Card, Result, Answer Key, Syllabus etc. are collected using data drawn from various paltforms ( respective official website, news media, social media & other platforms available on the internet ). The details provided here are on the basis of information collected from the above mentioned platforms, So Candidates are advised to must refers to the information available on official website only. We welcome all corrections and feedback using the button below.
Advertisement