<< Home

Post Date:

12:07 pm

Bihar Vacancy 2022 : 1 लाख पदों के लिए साल की सबसे बड़ी भर्ती, आवेदन करें

Bihar Vacancy 2022 : 1 लाख पदों के लिए साल की सबसे बड़ी भर्ती, आवेदन करें

Bihar Vacancy 2022 : बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आ चुकी है, जैसा की अभी अभी प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा पदों की सरकारी नौकरियों की प्रक्रियाएं चल रही है,जिसके लिए हर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, चाहे वो 10वीं पास हो या पोस्ट ग्रेजुएट. अब सभी के लिए बिहार में सरकारी नौकरी के खजाने का पिटारा खुल चुका है. तो किन पदों की है ये नौकरियाँ और कैसे करना है इसके लिए आवेदन, इसकी पूरी जानकारी आपको आज के इस विडियो के माध्यम से मिल जाएगी.

Download gb Watsapp.app

Bihar Vacancy 2022 : साल की सबसे बड़ी भर्तियाँ 

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए ये ख़ास समय है जैसा कि आने वाले कुछ ही महीनों में बिहार में राज्य सभा का चुनाव भी है, और वहां की नव निर्मित सरकार ने भी बड़े पैमाने पे नौकरी देने का वादा किया है, तो अब इसकी प्रक्रिया भी काफी तेजी में शुरू हो चुकी है और राज्य के कई सरकारी विभागों में नौकरियों की भरमार लगी हुई है. तो अगर आप भी कर रहें है सरकारी नौकरी की तैयारी, तो ये मौका अपने हाथ से जाने मत दीजियेगा.

Bihar Vacancy 2022 : 1 लाख से ज्यादा पदों की है नौकरी

इस वक़्त बिहार में चल रही सभी सरकारी नौकरियों को जोड़ा जाये तो ये आंकड़ें बताएँगे की 1 लाख से ज्यादा पदों की नौकरियाँ इस समय बिहार में चल रहीं है. जिसमे शिक्षा विभाग, बिहार चयन आयोग के विभिन्न पद, बिहार सिविल कोर्ट, बिहार पोस्ट ऑफिस एवं बिहार पुलिस के पद शामिल है.

Download gb Watsapp.app

Bihar Vacancy 2022 : किन पदों के लिए कर सकते है आवेदन ?

Download SarkariExam Mobile App

अब सवाल उठता है कि बिहार में चल रही इन 1 लाख भर्तियों के लिए कैसे और कौन आवेदन कर सकता है, तो इस सवाल के जवाब में आपको बता दें कि इन भर्तियों में से कुछ के भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ की शुरू होने वाली है. साथ ही ध्यान रहे, इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए आपको 10वीं पास होना अनिवार्य है. यहाँ हमने आपको कई ऐसी बिहार की सरकारी नौकरियों की जानकारी दे दी है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है :

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती  (7,692 पद) – Click Here

बिहार हेड टीचर भर्ती (40,506 पद) – Click Here

बिहार SCB बैंक भर्ती  (276 पद) – Click Here

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती (208 पद) – Click Here

बिहार असिस्टेंट भर्ती (44 पद) – Click Here

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती (42,000 पद) – Click Here

पोस्ट ऑफिस भर्ती (10,000+ पद) – Click Here