<< Home

Post Date:

10:59 am

Bihar Vacancy 2022 : कृषि विभाग में 9 हजार भर्ती सूचना जारी, यहाँ करें आवेदन

Bihar Vacancy 2022 : कृषि विभाग में 9 हजार भर्ती सूचना जारी, यहाँ करें आवेदन

Bihar Vacancy 2022 : बिहार भर्ती 2022, जिसका कि आप सभी को बेसब्री से इंतजार था, तो आप सभी के इंतजार की घड़ियाँ ख़त्म हो चुकी हैं. जैसा कि बिहार सरकार ने कुछ महीनों पहले राज्य में युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने की बात कही थी जिसके अंतर्गत सरकार की ओर से पिछले सितम्बर महीने से लेकर अभी तक राज्य के विभिन्न विभागों में कई हजार पदों की भर्तियाँ अब तक जारी की जा चुकी है, जिसमे स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सिविल कोर्ट जैसे तमाम पदों की भर्तियाँ शामिल हैं.

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

वहीँ अब बात करते है बिहार के ही एक अन्य विभाग ‘कृषि विभाग भर्ती’ की, जिसका इन्तजार युवा ना जाने कब से कर रहें हैं. तो आपको बता दें की बिहार कृषि विभाग की भर्तियों का इंतजार भी अब बस खत्म होने को है, क्यूंकि बिहार सरकार की तरफ से कृषि विभाग में भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गयी है. जिसमे 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवा सभी आवेदन कर सकते हैं. 

आज के इस पोस्ट में आपको बिहार कृषि विभाग भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे किन पदों पे भर्ती करायी जाएगी, कौन कर सकेगा आवेदन, क्या होगी योग्यता और कब से होंगे आवेदन जैसे सारे सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे.

[widget id=”text-160″]

 

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 : 9 हजार पदों पे होगी भर्ती 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार कृषि विभाग में 9 हजार पदों पे भर्ती निकली गयी है, जिसमे हर एक युवा  आवेदन के पात्र होंगे. बिहार कृषि विभाग में कई सारे पदों की रिक्तियां निकाली गयी हैं, जो की कुछ इस प्रकार है :

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

कृषि समन्वयक – 1469 पद

प्रखंड कृषि पदाधिकारी – 866 पद

प्रखंड उद्यान पदाधिकारी – 358 पद

सहायक प्रोफेसर कृषि कॉलेज – 311 पद

गैर शैक्षणिक कर्मियों के पद – 883 पद

किसान सलाहकार – 2166 पद

उद्यान सेवक – 230 पद

भूमि संरक्षण के तहत अमीन – 228 पद

भूमि संरक्षण के तहत सहायक निदेशक उद्यान एवं अन्य – 89 पद

प्रखंड तकनिकी प्रबंधक (बीटीएम) – 288 पद

कृषि सहायक तकनिकी प्रबंधक – 587 पद

अन्य पद – 1525 पद

Download gb watsapp.app update

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 : क्या है योग्यता ?

बिहार कृषि विभाग भर्ती में योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट व् आईटीआई / डिप्लोमा वाले सभी छात्र आवेदन कर सकते है. साथ ही इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए.

Download SarkariExam Mobile App

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 : कब से होगा आवेदन शुरू ?

बिहार कृषि विभाग भर्ती में आवेदन की बात करें तो तमाम मीडिया खबरों और सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी की अनुसार कहा जा रहा की इस भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना अक्टूबर महीने के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी की जा सकती है. साथ ही इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी देखने के लिए अथवा आवेदन करने के लिए हमने लिंक आपको निचे उपलब्ध करा दी है, जहाँ से आपको सबसे पहले जानकारी मिल जाएगी.

बिहार कृषि विभाग भर्ती 2022 की पूरी जानकारी देखें – Click Here