<< Home

Post Date:

7:27 pm

Bihar Bumper Bharti : आ गयी 2 लाख पदों की भर्ती सूचना, ऐसे करें आवेदन

Bihar Bumper Bharti : आ गयी 2 लाख पदों की भर्ती सूचना, ऐसे करें आवेदन

Bihar Bumper Vacancy :

खुशखबरी सभी के लिए, जी हाँ बिलकुल सही सुना आप सभी ने बिहार सरकार की तरफ से 2 लाख से ज्यादा पदों की भर्ती सूचना जारी कर दि गयी है. जैसा कि प्रदेश के लाखों युवाओं को उनके राज्य में सरकरी नौकरी के मौके की तलाश थी तो अब उन सभी युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आ चुका है. और राज्य सरकार भर्ती की सबसे बड़ी खास बात ये है की इन भर्तियों में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवा तक सभी आवेदन कर सकते है.

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

जैसा कि आने वाले कुछ ही महीनों में बिहार में राज्य सभा का चुनाव भी है, और वहां की नव निर्मित सरकार ने भी बड़े पैमाने पे नौकरी देने का वादा किया है, तो अब इसकी प्रक्रिया भी काफी तेजी में शुरू हो चुकी है और राज्य के कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों का खजाना खुल चूका है. तो अगर आप भी कर रहें है सरकारी नौकरी की तैयारी, तो ये मौका अपने हाथ से जाने मत दीजियेगा.

[widget id=”text-160″]

Bihar Bumper Vacancy : 2 लाख पदों पे निकली भर्ती

जैसा की मीडिया में ख़बरें आ रही है की बिहार में इस वर्ष यानि 2022 में शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी भर्ती जारी कर दी गयी है, जिसमे 2 लाख 257 शिक्षक पदों की भर्ती करायी जाएगी. जहाँ एक लाख 20 हजार पदों पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक की बहाली होगी तो वहीँ 80,257 पदों पर प्रारंभिक शिशकों की बहाली करायी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती पहले करायी जाएगी.

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

Bihar Bumper Vacancy : इस दिन से कर सकते है आवेदन

Download SarkariExam Mobile App

बिहार की इस बम्पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया सिलसिलेवार चलायी जायेगी जिसके तहत 30 सितम्बर को शिक्षक नियोजन पोर्टल का निर्माण होगा, 31 अक्टूबर तक संशोधित नियुक्ति नियमावली का अनुमोदन एवं 30 नवम्बर तक रिक्ति का निकायवार रोस्टर अनुमोदन होगा. जिसके बाद 15 दिसंबर को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा. साथ ही जुलाई 2023 तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लेने की बात कही गयी है.

बिहार की सभी सरकारी नौकरियों के लिए यहाँ से करें आवेदन – Click Here