<< Home

Post Date:

2:29 pm

Bihar 20 Lakh Jobs : 20 लाख नौकरी का वादा होगा पूरा, आ गयी सूचना

Bihar 20 Lakh Jobs : 20 लाख नौकरी का वादा होगा पूरा, आ गयी सूचना

 

Bihar 20 Lakh Jobs : जैसा की हम सभी जानते हैं बिहार में नयी सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त के मौके पर अपने भाषण के दौरान प्रदेश के युवाओं को लाखों नौकरी देने का वादा किया था. जहाँ पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों को सरकार 10 लाख नौकरी का अवसर प्रदान करेगी जिसे बाद में सीएम नितीश कुमार ने बदलते हुए इसे दोगुना यानि की 20 लाख रोजगार का देने का वादा कर दिया. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि क्या ये वादे पुरे होंगे ? और किस विभाग में कब तक ये नौकरियां दी जाएँगी !

Download Whatsapp GB Status Saver App

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, की अपने इस वादे के अनुरूप सरकार ने पहला कदम आगे बढ़ा दिया है, और रही बात विभाग कि कब, कहाँ और कितनी नौकरीयाँ निकली जाएँगी तो इस पोस्ट के माध्यम से आप पूरी जानकारी देख सकते हैं

Download Mobile App

Bihar 20 Lakh Jobs : किस विभाग में निकलेगी भर्ती ?

बिहार में 20 लाख नौकरी का वादा तो सरकार ने कर दिया है लेकिन ऐसे में अब एक सवाल ये भी है कि सच में 20 लाख सरकारी पद बिहार के समस्त विभागों को मिलाकर खाली भी हैं? और हैं भी तो किस विभाग में कितने पद ? तो इन प्रश्नों के जवाब में आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा इन पदों पे नौकरी देने की तयारी शुरू हो चुकी है. जहाँ बिहार के शिक्षा मंत्री में अभी कुछ दिनों पहले ही इस वादे को पूरा करने को लेकर कहा कि ये सीएम द्वारा किया गया ये वादा जरुर पूरा होगा और अकेले शिक्षा विभाग में ही साढ़े तीन नौकरियां दे जाएँगी जिसकी सूचना बहुत ही जल्द जारी कर दी जाएगी. 

इसके आलावा अब सबसे बड़ा भर्ती विभाग है बिहार पुलिस का जहाँ अगर गौर किया जाये तो पिछले 2 सालों से कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गयी है. साथ ही बिहार पुलिस 42000 कांस्टेबल भर्ती की चर्चाएँ जोरों पे है. जिससे साफ़ है कि कुछ बड़ी भर्तियाँ बिहार पुलिस की तरफ से भी जल्द ही निकाली जा सकती हैं.

साथ ही इसके अलावा इन निम्न पदों के लिए भी सरकार की ओर से बड़े पैमाने पे नौकरियाँ निकली जा सकती हैं :

बिहार फायरमैन

बिहार दरोगा

बिहार बोर्ड (BSEB)

बिहार स्वस्थ्य विभाग

बिहार कृषि विभाग

वन विभाग

बिहार अमीन तथा

Bihar SSC के अंतर्गत आने वाले सभी पद.

बिहार की सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी देखिये – Click Here

Bihar 20 Lakh Jobs : कौन कर सकेगा आवेदन ?

Download Whatsapp GB Status Saver App

20 लाख नौकरियों की सूचना के बाद से ही युवाओं के मन में ये सवाल भी उठने लगा है कि कौन कर सकेगा इन नौकरियों के लिए आवेदन, क्या होगी योग्यता? क्या होगी आयु सीमा ?, तो आपको बताते चलें की बिहार में निकलने वाली इन 20 लाख नौकरियों की योग्यताएं कुछ इस प्रकार होंगी :

18 से 40 वर्ष तक की होगी आयु सीमा

10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट सभी होंगे पात्र.