You are here > Sarkari Result » Punjab and Sind Bank SO Online Form 2024 – Date Extended
Post Date:
1:05 pm
Punjab and Sind Bank SO Recruitment 2024
Author: Ankit Tag: 12th Pass Job
Punjab and Sind Bank ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर 213 पदों पर Specialist Officer (SO) पद की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 15 सितंबर तक भरे जाएंगे।
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए भर्ती से जुडी तमाम जानकारी नीचे दी गयी है और आवेदन करने का लिंक नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में दिया गया है।
Officer पद के लिए- वो सभी उम्मीद्वार जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से B.E / B.Tech / MCA / PG (PG Degree (Relevant Discipline) पास है, वो इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।
Manager पद के लिए- वो सभी उम्मीद्वार जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से CA / ICWA / CFA / FRM / CAIIB / Any Degree / PGDBA / PGDBM / MCA (Relevant Discipline) पास है, वो इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।
Senior Manager पद के लिए- वो सभी उम्मीद्वार जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से CA / ICWA / CFA / FRM / CAIIB / Any Degree / PG (Relevant Discipline) पास है, वो इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।
Chief Manager पद के लिए- वो सभी उम्मीद्वार जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से CA / ICWA / CS / B.E / B.Tech / B.Sc / PG Diploma / PG Degree / MCA (Relevant Discipline) पास है, वो इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।
सभी उम्मीद्वार आवेदन से पूर्व आधिकारिक सूचना को पूरा जरूर पढ़े।
Mode Of Selection | चयन प्रक्रिया
Written Exam (लिखित परीक्षा)
Short List (मेरिट लिस्ट)
Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
Interview (साक्षात्कार)
How To apply | आवेदन कैसे करे
इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2024 से पहले Punjab and Sind Bank की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank भर्ती मे आवेदन कब से शुरू होगा? उत्तर. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 सितंबर से शुरू हो चुके है।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank Sarkari Result भर्ती मे आवेदन की अंतिम तारीख क्या है? उत्तर. इस भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है? उत्तर. इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये, पद के अनुसार आयु की जानकारी आधिकारिक सूचना मे देखें।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank भर्ती के लिए योग्यता क्या है? उत्तर. इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिए, आवेदन से पूर्व आधिकारिक सूचना को पूरा पढे।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank भर्ती मे आवेदन कैसे करे? उत्तर. इस भर्ती मे आवेदन करने करने के लिए सबसे पहले आपको Official Sarkari Result जोकि SarkariExam.com है, पर जाना है और इस भर्ती के पेज के माध्यम से आवेदन करना है। Sarkari Result Official के माध्यम से आप कई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank Admit Card 2024 का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे? उत्तर. वो सभी उम्मीदवार जिनहोने इस भर्ती के लिये आवेदन किया था, अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते है। अपना Admit Card डाउनलोड करने के लिये, रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और DOB (Date of Birth) डालकर डाउनलोड कर सकते है। Admit Card का Official डाउनलोड लिंक ऊपर Important Links मे उपलब्ध करा दिया जायेगा।
प्रश्न. Punjab and Sind Bank Result 2024 का रिज़ल्ट कैसे डाउनलोड करे? उत्तर. वो सभी उम्मीदवार जिनहोने इस भर्ती का परीक्षा दिया था, अब अपना Result डाउनलोड कर सकते है। अपना Result डाउनलोड करने के लिये, रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और DOB (Date of Birth) डालकर डाउनलोड कर सकते है। Result का Official डाउनलोड लिंक ऊपर Important Links मे उपलब्ध करा दिया जायेगा।