Daily Current Affairs : 22 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है।
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – हाल ही में दिवंगत CDS विपिन रावत के सम्मान में किस देश के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गई है?
a) श्री लंका
b) सिंगापुर
c) थाईलैंड
d) बांग्लादेश
उत्तर – श्री लंका
प्रश्न 2. उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र हाल ही में कहाँ बनेगा?
a) उत्तर प्रदेश
b) हरियाणा
c) पंजाब
d) मिजोरम
उत्तर – हरियाणा
प्रश्न 3. हाल ही में भारत के 80वें ग्रांडमास्टर कौन बने हैं?
a) विग्नेश बीआर
b) विग्नेश सीआर
c) विग्नेश डीआर
d) विग्नेश एनआर
उत्तर – विग्नेश एनआर
प्रश्न 4. किस मेट्रो ने हाल ही में पहली बार ट्रैन नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रणाली शुरू की है?
a) दिल्ली मेट्रो
b) मुंबई मेट्रो
c) गुजरात मेट्रो
d) लखनऊ मेट्रो
उत्तर – दिल्ली मेट्रो
प्रश्न 5. हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को ‘फिल्म ऑफ़ द ईयर’ चुना गया है?
a) KGF
b) RRR
c) Kantara
d) Pathan
उत्तर – RRR
प्रश्न 6. किस देश के साथ मिलकर भारत ने हाल ही में क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी UPI को लांच किया है?
a) म्यांमार
b) सिंगापुर
c) थाईलैंड
d) बांग्लादेश
उत्तर – सिंगापुर
प्रश्न 7. हाल ही में किसने महाराष्ट्र के पहले दिव्यांग पार्क की आधारशिला रखी है?
a) नितिन गडकरी
b) नवीन गडकरी
c) निकेत गडकरी
d) नदीम गडकरी
उत्तर – नितिन गडकरी
प्रश्न 8. ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ का 49वां संस्करण हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) आंध्र प्रदेश
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न 9. हाल ही में पश्चिम और मध्य के लिए पहली PM गति शक्ति कार्यशाला कहाँ आयोजित की गयी है?
a) गोवा
b) मिजोरम
c) सिक्किम
d) गुजरात
उत्तर – गोवा
प्रश्न 10. ला गणेशन ने हाल ही में किस राज्य के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
a) राजस्थान
b) मिजोरम
c) नागालैंड
d) गुजरात
उत्तर – नागालैंड
|