<< Home

Post Date:

2:04 pm

Untitled

NHPC Trainee Bharti 2023 : इंजीनियर, ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू।

NHPC Trainee Bharti 2023 : 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तमाम युवाओ के लिए आ गया है एक शानदार नौकरी का नोटिफ़िकेशन। तो जीतने भी अभ्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुये है उनके लिए एनएचपीसी लिमिटेड (एनएचपीसी इंडिया) ने हाल ही में एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनी इंजीनियर टीई और ट्रेनी ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनएचपीसी ट्रेनी, ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 05 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है। एनएचपीसी ट्रेनी भर्ती 2023 में ट्रेनी इंजीनियर टीई और ट्रेनी ऑफिसर के लिए कुल 401 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती के आवेदन करना चाहते है। उनके लिए एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी आवेदन करने प्रक्रिया, आवेदन करने की तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया नीचे दी गयी है तो अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो पहले इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा पढे फिर आवेदन करे।

[widget id=”text-160″]

 

NHPC Trainee Bharti 2023

पद का नाम – ट्रेनी इंजीनियर टीई और ट्रेनी ऑफिसर

पद संख्या – 401

पद पोस्ट वाइज रिक्ति विवरण

ट्रेनी इंजीनियर टीई सिविल – 136 पद

ट्रेनी इंजीनियर टीई इलेक्ट्रिकल – 41 पद

ट्रेनी इंजीनियर टीई मैकेनिकल – 108 पद

ट्रेनी ऑफिसर टू फाइनेंस – 99 पद

ट्रेनी ऑफिसर टू एचआर – 14 पद

ट्रेनी ऑफिसर टू लॉ – 03 पद

NHPC Trainee Bharti 2023 आवेदन तिथि –

एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारो को हम बता देना चाहते है की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है तो आप भी एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती को आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 रखी गयी है।

NHPC Trainee Bharti 2023 आवेदन शुल्क –

जो भी उम्मीदवार एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती का फॉर्म भरना चाहते है हम उनको बता देना चाहते है की एनएचपीसी ने हर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है जैसे सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 295 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है वही एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। म्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं

NHPC Trainee Bharti 2023 आयु सीमा –

एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदको की न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग आदि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

[widget id=”text-160″]

 

NHPC Trainee Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता –

ट्रेनी इंजीनियर (ब्रांच वाइज) – जिन उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में बीई / बीटेक बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री है , वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे ।

म्मीदवार के पास G ATE 2022, UGC NET Dec 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल), CLAT 2022 PG, CA CMA स्कोर कार्ड होना चाहिए।

प्रशिक्षु अधिकारी ( वित्त ) – सीए / सीएमए / आईसीडब्ल्यूए परीक्षा उत्तीर्ण के साथ स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे ।

उम्मीदवार के पास G ATE 2022, UGC NET Dec 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल), CLAT 2022 PG, CA CMA स्कोर कार्ड होना चाहिए।

प्रशिक्षु अधिकारी ( मानव संसाधन ) – मानव संसाधन / समकक्ष में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे ।

उम्मीदवार के पास GATE 2022, UGC NET Dec 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल), CLAT 2022 PG, CA CMA स्कोर कार्ड होना चाहिए।

प्रशिक्षु अधिकारी (कानून) – जिन उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ कानून में स्नातक डिग्री है, वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

उम्मीदवार के पास GATE 2022, UGC NET Dec 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल), CLAT 2022 PG, CA CMA स्कोर कार्ड होना चाहिए। 

NHPC Trainee Bharti 2023 चयन प्रक्रिया –

एनएचपीसी इंडिया ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यार्थियों का चयन कई चरणों मे किया जाएगा जो की नीचे दिया गया है।

लिखित परीक्षा

मेरिट लिस्ट

Download SarkariExam Mobile App

[widget id=”text-160″]

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें