<< Home

Post Date:

7:27 pm

UKPSC junior Assistant: 445 जूनियर असिस्टेंट के खाली पदों पर आवेदन शुरू

UKPSC junior Assistant : 445 जूनियर असिस्टेंट के  खाली पदों पर आवेदन शुरू

UKPSC junior Assistant:

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने जूनियर असिस्टेंट परीक्षा -2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया  है।  जूनियर असिस्टेंट पद के लिए  कोई भी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी  30 नवंबर से  20 दिसंबर तक यूकेपीएससी की  आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अनलाइन फॉर्म के लिए  आवेदन कर सकते हैं। यूकेपीएससी भर्ती 2022 के तहत  जूनियर असिस्टेंट या कनिष्ठ सहायक के लिए कुल 445 खाली पदों को भरा जाना है ।अभ्यर्थी से अनुरोध है कि  ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार पूरा विवरण अवश्य पढ़े ले 

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

UKPSC junior Assistant : 445 जूनियर असिस्टेंट भर्ती का पूरा विवरण पढ़े 

कनिष्ठ सहायक भर्ती: के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से  अधिक  आयु 42 साल तक  होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के  अंतर्गत आने वाले जातियों के लिए उम्र सीमा  में छूट लागू है। इस पद के लिए फीस  सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए  176 रुपये और  एससी/एसटी  श्रेणी के लिए 86 रुपये है।  कोई भी अभ्यर्थी कक्षा 12वी पास  नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है  ऑनलाइन फॉर्म को  20 नवंबर से लेकर  अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 तक भरा जाना है। आवेदको फॉर्म को भरने से  पहले यूकेपीएससी के आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले  है। अंतिम  तारीख के बाद किसी भी  दशा मे आवेदन  फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा

[widget id=”text-160″]

UKPSC junior Assistant: कनिष्ठ सहायक पद के लिए चयन प्रक्रिया 

जूनियर असिस्टेंट के 545 पदों पर चयन के लिए पहले  लिखित परीक्षा फिर उसके बाद   कंप्यूटर प्रैक्टिकल परीक्षा एबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा तत्पश्चात मेरिट के अनुसार अभ्यर्थी का फाइनल चयन किया  जाएगा 

UKPSC junior Assistant: कनिष्ठ सहायक पद केअनलाइन फॉर्म भरने की विधि 

इच्छुक  उम्मीदवार 545 खाली पदों  के लिए 20/12/2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,आवेदक फॉर्म  को ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन  अवश्य करे । 

स्टेप  1: यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ukpsc.gov.in पर क्लिक करें
स्टेप 2: यूकेपीएससी आधिकारिक अधिसूचना के लिए खोजें
स्टेप 3: विवरण पढ़ें और आवेदन के तरीके की जांच करें
स्टेप  4: निर्देश के अनुसार यूकेपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करें

UKPSC Junior Assistant भर्ती  के लिए यहाँ करें आवेदन – Click Here