UP Anganwadi Vacancy 2022 : 52,000 पदों की भर्ती जारी, बदल गयी योग्यता
UP Anganwadi Vacancy 2022 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी में अब होने वाली है महिलाओं की सबसे बड़ी भर्ती वो भी 52,000 पदों पे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल 89,000 पद स्वीकृत हैं. और इन्ही 89 हजार पदों में से लगभग 52 हजार पद खली हैं, जिन्हने भरने हेतु ये भर्ती आयोजित करायी जा रही है. और इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में ये 52 हजार पद 2012 के बाद से ही खली पड़े हैं.
Download gb Watsapp.app
UP Anganwadi Vacancy 2022 : नौकरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
इन 52 हजार आंगनबाड़ी भर्ती की सबसे बड़ी ख़ास बात है कि इस भर्ती में नौकरी के साथ साथ और भी कई तरह के फायदे महिलाओं को मिलेंगे. जैसे मासिक वेतन के तौर पर 4,000 रुपये हर महीने, साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से 1500 रुपये हर महीने की विशेष प्रोत्साहन राशि और साथ में 400 रुपये महीना मोबाइल फोन रिचार्ज का दिया जायेगा.
UP Anganwadi Vacancy 2022 : बदल दी गयी योग्यता
जैसा की अभी तक उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों की भर्ती के लिए 10वीं पास की योग्यता रखी गयी थी, मगर अब इसमें कुछ बदलाव की चर्चाएँ सामने आ रहीं है और सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हेतु न्यूनतम योग्यता 12वीं पास करने की बात कही जा रही है. साथ ही महिलाओं को जिस जिले में आवेदन करना है उस जिले का निवासी होना भी जरुरी होगा.
Download gb Watsapp.app
UP Anganwadi Vacancy 2022 : यहाँ भी लागू होगा आरक्षण और उम्र सीमा
Download SarkariExam Mobile App
हर सरकारी भर्ती की तरह इस भर्ती में आरक्षण और उम्र सीमा के नुयम लागू किये जायेंगे. एक तरफ जहाँ उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवर की उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष राखी गयी है. इसी के साथ ही इस भर्ती में क्रमशः विधवा, परित्यक्ता और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी एवं जातीय आरक्षण भी लागू होगा.